UP-TET 2019 परीक्षा के लिये जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 को लेकर सरकार जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। इस संबंध में जानकारी के लिये वेबसाइट पर क्लिक करें upbasiceduboard.gov.in
![UP-TET 2019 परीक्षा के लिये जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन UP TET 2019 soon notification will be issued UP-TET 2019 परीक्षा के लिये जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/15192746/uptet15-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 (UP-TET)को लेकर सरकार अब सक्रिय हो चुकी है।जल्द ही इस संबंध में एग्जाम नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। हालांकि टीईटी 2019 एग्जाम नोटिफिकेशन को लेकर एक महीने की देरी हो चुकी है। बीते वर्ष विभाग ने यूपी टीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट www.upbeb.org पर 15 सितंबर को जारी कर दिया था। लेकिन इस वर्ष यानी कि 2019 के लिए नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश परीक्षा के सचिव ने कहा था कि बोर्ड एग्जाम लिए नोटिफिकेशन दशहरे बाद जारी करेगा। लेकिन अभी तक दशहरा बीत चुका है फिर भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका है।
विभाग के अधिकारिक सूत्रों की मानें तो यूपी टीईटी नोटिफिकेशन 20 अक्टूबर तक जारी किया जा सकता है। यूपी टीईटी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)