(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP TET Cancelled: यूपी TET की परीक्षा रद्द, शामली से सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, अबतक 23 को किया जा चुका है अरेस्ट
मेरठ एसटीएफ टीम ने शामली से सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं. जिसके बाद यूपी टेट की परीक्षा शासन के आदेश पर निरस्त कर दिए गए थे.
UP TET Cancelled: उत्तर प्रदेश में कल कई जनपदों में यूपी टेट की परीक्षा होने वाली थी. लेकिन यूपी टेट की परीक्षा में आने वाले पेपर को सॉल्वर गैंग ने पहले ही लीक कर दिया था. जिसकी वजह से आज यूपी में होने वाली टेट परीक्षा से पहले ही मेरठ एसटीएफ टीम ने शामली से सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं. जिसके बाद यूपी टेट की परीक्षा शासन के आदेश पर निरस्त हो गई है.
इस पूरे मामले में कुल 23 गिरफ्तारी होने की बात सामने आई है. इतना ही नहीं शामली से सॉल्वर गैंग के तार मथुरा से भी जुड़े हुए हैं. क्योंकि मथुरा से ही सॉल्वर गैंग ने 5 लाख रुपये में किसी गौरव नाम के व्यक्ति से टेट का पेपर खरीदा था.
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
यूपी टेट परीक्षा के पेपर लीक करने के मामले में गैंग के तीनों सदस्यों ने करीब 50 छात्रों से 50-50 हज़ार रुपए में पेपर उपलब्ध कराने की बात तय की हुई थी. वही मेरठ एसटीएफ टीम ने मनीष, धर्मेंद्र और रवि नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने कुछ पेपर, एक फोर्ड गाड़ी व कुछ रुपए भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों का एक सदस्य फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.
पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को करना पड़ा था कैंसल
यूपी में कल टेट की परीक्षा होनी थी. लाखों की संख्या में छात्र अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे पर पेपर लीक होने के कारण इस परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. मेरठ पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उन तीनों ने 50-50 हज़ार रुपये में लगभग 50 छात्रों से पेपर उपलब्ध कराने का ठेका लिया हुआ था. तीनों युवक काफी लंबे समय से परीक्षा के पेपर लीक कराने का काम कर रहे थे। जिसकी पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी। वह पकड़े गए युवकों के पास से STF ने एक फोर्ड गाड़ी, मोबाइल व सोल्व पेपर की कॉपी भी बरामद की है.
यह भी पढ़ें: