UPTET 2021 New Exam Date: यूपी टीईटी एग्जाम की नई डेट जारी, जानिए किस दिन होगी परीक्षा
एग्जामिनेशन रेगूलेटरी अथॉरिटी ने शासन को पहले 26 दिसंबर की तारीख का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन बाद में ये 28 नवंबर तय हुई. वहीं अब जब 28 नवंबर को परीक्षा रद्द होने के बाद अब नई तारीख आ गई है.
UPTET 2021: यूपी टीईटी का पेपर लीक होने से निराश हुए लाखों स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एग्जाम की नई तारीख की घोषणा कर दी है. यूपी टीईटी का एग्जाम हाल ही में पेपर लीक होने की वजह से रद्द हुआ था. जिसके बाद लाखों अभ्यर्थियों के हाथ निराशा लगी थी.
इस दिन होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश सरकार अब 26 दिसंबर को दो पालियों में UP TET की परीक्षा आयोजित करवाएगी. एग्जामिनेशन रेगूलेटरी अथॉरिटी ने शासन को पहले 26 दिसंबर की तारीख का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन बाद में ये 28 नवंबर तय हुई. वहीं अब जब 28 नवंबर को परीक्षा रद्द होने के बाद एक बार फिर 26 दिसंबर को ही ये परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.
सीएम योगी ने दिया था आश्वासन
पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षार्थियों के साथ न्याय करने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. बता दें कि इस परीक्षा के लिए 2554 परीक्षा केंद्रों पर 21,65,181 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था.
'बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी'
बता दें कि पिछले रविवार को यूपी टीईटी की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सीएम योगी ने कहा कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Corona Guidelines in UP: Omicron की दहशत के बीच योगी सरकार अलर्ट, दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश