UPTET Result Declared: यूपी में टीईटी यानी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार के टेस्ट में साढ़े छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सफल घोषित किये गए हैं. इस बार प्राइमरी लेवल पर 38.67 फीसदी और अपर प्राइमरी यानी उच्च प्राथमिक स्तर पर 28.33 फीसदी टेस्ट क्वालिफाई करने में कामयाब रहे हैं. पिछले कई सालों से तुलना करें तो इस बार ज्यादा संख्या में अभ्यर्थी टीईटी क्वालीफाई कर सके हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देर रात को सरकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं. परीक्षाफल वेबसाइट पर तीस अप्रैल तक अपलोड रहेगा. रिजल्ट आज दोपहर करीब दो बजे प्रयागराज में परीक्षा नियामक प्राधिकारी के दफ्तर से जारी किया गया है.


पास करने वालों का आंकड़ा


प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक 2021 के टेस्ट के लिए प्राइमरी लेवल पर 1291628 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 1147090 अभ्यर्थी टेस्ट में शामिल हुए. अपर प्राइमरी लेवल पर 873553 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन 23 जनवरी को हुई परीक्षा में इनमे से 765921 ही शामिल हुए. इनमे से 216994 अभ्यर्थी टेस्ट पास करने में सफल रहे हैं. अपर प्राइमरी लेवल पर परीक्षा पास करने वाले 28.33 फीसदी हैं.


UP News: 100 दिनों मे 90 रोजगार मेले आयोजित करने का लक्ष्य, श्रम एवं सेवायोजन विभाग कर रहा तैयारी


कितनों को मिली कामयाबी 


इस बार की परीक्षा कई मायनों में विवादों में रही. पहले यह परीक्षा पिछले साल 28 नवम्बर को होनी थी. परीक्षा के दिन ही पेपर आउट होने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया था और अभ्यर्थियों को सेंटर से वापस लौटना पड़ा था. इसके बाद टेस्ट को 23 जनवरी को कराया गया. रिजल्ट जारी करने के लिए पहले फरवरी के तीसरे हफ्ते को तय किया गया था. लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते शासन ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को इसकी अनुमति नहीं दी.


इस टेस्ट का संशोधित आंसर कल यानी सात अप्रैल को ही जारी किया गया था. परीक्षा में पूछे गए कई सवालों पर भी विवाद है. प्राधिकारी ने कई सवालों पर सभी अभ्यर्थियों को बराबर नंबर दिए हैं. पिछले साल से तुलना करें तो प्राइमरी लेवल पर 34 और अपर प्राइमरी लेवल पर सिर्फ 11 फीसदी अभ्यर्थियों को ही कामयाबी मिली थी.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: इलाहाबाद-कौशाम्बी सीट पर कांटे की टक्कर, केशव प्रसाद मौर्य समेत ये दिगग्ज हैं वोटर