UP TET Paper Leak: रविवार को टीईटी परीक्षा के दिन प्रयागराज से परीक्षा पास कराने वाले गैंग के मुख्य सरगना प्रतापगढ़ निवासी राजेंद्र पटेल, उसका सहयोगी प्रयागराज का चतुर्भुज सिंह, गैंग के सदस्य प्रयागराज का सुनील कुमार सिंह और प्रतापगढ़ का नीरज शुक्ला, सॉल्वर उपलब्ध कराने वाला बिहार के गया निवासी सन्नी सिंह, प्रयागराज का सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश सिंह, बिहार के गया निवासी सॉल्वर टिंकू कुमार, शीतल कुमार, धनंजय कुमार, कुनैन राजा, औरंगाबाद बिहार निवासी सॉल्वर शिवदयाल, प्रयागराज के संजय सिंह, अजय कुमार, ब्रह्माशंकर सिंह, सोनभद्र का सॉल्वर अनुराग और चित्रकूट के सॉल्वर अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया गया. इस गैंग के पास से एसटीएफ को पेपर से सम्बन्धित व्हाट्सएप के 73 स्क्रीनशॉट्स, लीक हुए पेपर के 27 प्रिंट आउट मिले हैं. वाराणसी से सुल्तानपुर निवासी सॉल्वर संदीप वर्मा, अंबेडकर नगर के निजी स्कूल के शिक्षक रमेश गुप्ता और सॉल्वर उपलब्ध कराने वाले मैनपुरी के महेश चंद्र को गिरफ्तार किया गया. लखनऊ से झांसी निवासी अनुराग और चंदू वर्मा, अयोध्या के कौशलेंद्र प्रताप और अंबेडकर नगर के फौजदार वर्मा उर्फ विकास वर्मा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से लीक हुए पेपर की 6 कॉपी बरामद हुई, जबकि कौशलेंद्र से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का फर्जी आई कार्ड मिला था.
कौशांबी से चित्रकूट निवासी रोशन सिंह को गिरफ्तार किया गया. रोशन सिंह लैब टेक्नीशियन है और उसने कई लोगों को संविदा पर नौकरी दिलाई थी. शामली से मनीष उर्फ मोनू, रवि और धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पेपर की 10 कॉपी, 5 प्रवेश पत्र, 10 पेन ड्राइव मिली हैं. प्रयागराज से ही एसटीएफ ने बिहार के नालंदा निवासी सॉल्वर रंजय कुमार और परीक्षा के अभ्यर्थी जौनपुर के ललित यादव को गिरफ्तार किया. सोमवार को बागपत से राहुल चौधरी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मंगलवार को नोएडा से पेपर छुपाने वाली कंपनी आरएसएम फिनसर्व लिमिटेड के डायरेक्टर राय अनूप प्रताप को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, अलीगढ़ से गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया. बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया.
इनकी तलाश कर रही है एसटीएफ
प्रयागराज के शंकरगढ़ निवासी अजय देव सिंह, अजय देव से प्रयागराज के सहायक शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने अपने साढू के बेटे-बेटी को पास कराने के लिए ढाई-ढाई लाख रुपए की डील की थी. बलिया के प्रभात और लखनऊ के संतोष तिवारी, दोनों कौशांबी से गिरफ्तार हुए हैं. लैब टेक्नीशियन रोशन सिंह के परिचित हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराते थे.
सॉल्वर अमन सिंह, अयोध्या की आरबी एकेडमी इंटर कॉलेज में रंजीत सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था. सॉल्वर धर्मदास, अयोध्या में आशा बक्श भगवान सिंह महाविद्यालय में अंकित कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. सॉल्वर संतोष कुमार, अयोध्या के राम सेवक इंटर कॉलेज में अनूप की जगह परीक्षा दे रहा था. सॉल्वर अजीत वर्मा, अयोध्या के ग्रामर इंटर कॉलेज में प्रबल सिंह चौहान की जगह परीक्षा दे रहा था. सॉल्वर विजेंद्र कनौजिया, बृजेश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. सॉल्वर त्रिवेंद्र सिंह, सौरभ सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था. सॉल्वर बिहार के नालंदा निवासी बिंटू कुमार, जौनपुर के अभ्यर्थी ललित यादव की दूसरी पाली की परीक्षा देने वाला था.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: यूपी में अयोध्या छोड़ मथुरा की तरफ क्यों मुड़ रही है बीजेपी?