UP TET Paper Leak: उत्तर प्रदेश टीईटी पेपर लीक के मामले में गोरखपुर के सरहरी स्टेट के राय अनूप प्रसाद गिरफ्तार किए गए हैं. वो बिहार के नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा के भाई हैं. अनूप प्रसाद की गिरफ्तारी से उनके गांववाले भी सन्न हैं. गांववालों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने इस तरह की हरकत की है. गांव के लोग बताते हैं कि राय अनूप प्रसाद साल में 2-3 बार गांव आते थे. लेकिन वो इस तरह की हरकत करेंगे, ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की घोषणा के बाद उनके पुश्तैनी मकान की देखरेख करने वाले कर्मी भी इस बात को स्वीकार करने से भी डर रहे हैं कि ये सरहरी स्टेट का पुश्तैनी मकान है.
गांव वालों को नहीं हो रहा है विश्वाश
गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र के सरहरी स्टेट और उनके परिवार का नाम आज लोगों की जुबान पर है. सरहरी स्टेट के राय परमेश्वरी प्रसाद और उनके पिता राय महेश्वरी प्रसाद का बड़ा नाम था. महेश्वरी प्रसाद अंग्रेजों के जमाने में अमीन थे. लेकिन, गांववालों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि राय अनूप प्रसाद गलत तरीके से अपने प्रिंटिंग प्रेस में पेपर छापने के अलावा चंद रुपयों की लालच में ऐसी हरकर कर सकता है. राय अनूप प्रसाद के सरहरी स्टेट के मकान की देखरेख करने वाले चौधरी भवानी सिंह तो इस बात को मानने से भी इनकार करते हैं कि उस मकान में अनूप का हिस्सा है. वे कहते हैं कि सरहरी स्टेट के कई मकान रहे हैं. यहां के मकान में राय अनूप प्रसाद का कोई हिस्सा नहीं है.
सरहरी में है अरोपी अनूप का पुश्तैनी घर
राय अनूप प्रसाद गोरखपुर जिले के सरहरी गांव में पुश्तैनी घर है. इस गांव के पूर्व प्रधान उमेशचंद्र यादव बताते हैं कि राय अनूप प्रसाद का यहां पर पुश्तैनी मकान, खेती-बारी के अलावा दो ईंट भट्ठे हैं. वे कहते हैं कि उन्होंने अपना मकान किसी पट्टीदार को केयर के लिए दे दिया हो, तो वों नहीं जानते हैं. चौधरी भवानी सिंह डॉ. अजय राय की संपत्तियों की देखरेख करते हैं. अंदर की बात वे नहीं जानते हैं. लेकिन पुश्तैनी मकान राय अनूप प्रसाद का है.
अनूप ने परिवार का नाम किया खराब
मंगलपुर गांव के रहने वाले विपिन कुमार गौड़ ने बताया कि वो अनूप को अच्छी तरह से जानते हैं. वे हर महीने-दो महीने पर यहां आते रहे हैं. उन्हें नहीं मालूम था कि वे इस तरह की हरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि अनूप की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उन्हें झटका लगा है. उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने ऐसी हरकत कर परिवार, सरहरी स्टेट और गोरखपुर का नाम खराब किया है. उनकी बहन रश्मि वर्मा बिहार के नरकटियागंज से विधायक हैं. उनके पिताजी काफी मिलनसार रहे हैं. उन्होंने गलत काम किया है, तो उनके घर पर बुलडोजर जरूर चलना चाहिए. विपिन बताते हैं कि अनूप प्रसाद व्यावहारिक व्यक्ति नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: