Gaziabad Circle Rate 2022: गाजियाबाद में अब संपत्ति खरीदना हुआ मंहगा, जानिए- कितना बढ़ा सर्किल रेट
Gaziabad में छह साल बाद जमीनों के सर्किल रेट आठ से 22 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. स्टांप विभाग ने सर्वे पूरा कर कॉलोनियों में जमीनों के बढ़े सर्किल रेट की सूची जारी कर दी है.
Gaziabad News: गाजियाबाद (Gaziabad) में संपत्ति खरीदना अब महंगा हो जाएगा. छह साल बाद गाजियाबाद में जमीनों के सर्किल रेट आठ से 22 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं. स्टांप विभाग ने सर्वे पूरा कर कॉलोनियों में जमीनों के बढ़े सर्किल रेट की सूची जारी कर दी है. गुरुवार को इस सूची को कलक्ट्रेट और सभी तहसीलों में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में लागू कर दिया गया है. इस सूची पर एक सप्ताह तक आपत्तियां मांगी गई हैं. मिलने वाली आपत्तियों का निस्तारण कर नई दरों को लागू कर दिया जाएगा.
आठ अगस्त से नए रेट पर होगी रजिस्ट्री
वहीं आठ अगस्त से नए सर्किल रेट पर ही संपत्तियों की रजिस्ट्री होगी. एडीएम वित्त और राजस्व विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि सभी तहसीलों में संपत्तियों का सिलसिलेवार सर्वें करवाया गया था. सर्किल के सभी सब रजिस्ट्रार के माध्यम से ही सूची तैयार की गई है. एसडीएम वित्त ने कहा नई सर्किल के रेट में जमीन, मकान, दुकान पर स्टांप मूल्य का निर्धारण बाजार भाव के आदार पर किया गया है.
छह साल बाद बढ़ा सर्किल रेट
छह साल में तेजी से विकास हुआ है. NH9 चौड़ीकरण, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण, दिल्ली-मेरठ रोड पर रैपिड ट्रेन का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. रैपिड ट्रेन का निर्माण की वजह से दिल्ली-मेरठ हाईवे के किनारे जमीन मंहगी हुई है. इससे पहले 2016 में सर्किल रेट में बदलाव किया गया था. वहीं अभी शहर में सबसे ज्यादा सर्किल रेट कौशांबी का है. इस समय कौशांबी में 99,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक सर्किल रेट है. वहीं दिल्ली और एनएच से सटी कॉलोनियों में सर्किल रेट 73,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर है.