बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दुकानदारों के दो गुटों के बीच सोमवार को जबरदस्त मारपीट हुई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना में सबसे ज्यादा चर्चा हरेन्द्र नाम के शख्स की हो रही है. लोग हरेन्द्र की हेयरस्टाइल की तुलना साइंटिस्ट अलबर्ट आइंस्टीन से कर रहे हैं. अब उन्होंने झगड़े की वजह बतायी है.
हरेन्द्र ने बताया कि लगभग 40-50 साल पुरानी उनकी चाट की दुकान है. उनके बराबर में कुछ महीने पहले एक नई चाट की दुकान खोली गई है. ये नए दुकानदार ग्राहकों को यह कहकर बरगलाते थे कि हरेंद्र ती दुकान का सामान रात का बनाया हुआ है. उनका आरोप है कि इस चीज को लेकर जब वो विरोध करते हैं तो पड़ोसी दुकान के संचालक उनके साथ मारपीट करते थे. यही झगड़े की वजह बना.
बता दें कि बागपत में दुकानदारों के दो गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई. दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट के दौरान कई लोगों को चोट आई हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सरेआम हुई इस मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है.
मारपीट की ये घटना जिले के बड़ौत इलाके की है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले दोनों पक्ष दुकानदार हैं. बताया जा रहा है कि ग्राहकों को चाट की दुकान पर बुलाने को लेकर दो पक्ष में आपस में भिड़ गए. मारपीट करने वाले में युवक और महिलाएं भी शामिल हैं. मारपीट के दौरान लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया. दोनों पक्षों के लोगों के बीच काफी देर तक मारपीट चलती रही. इस दौरान बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति मच गई.
8 आरोपी गिरफ्तार
मारपीट में दोनों तरफ के कई लोग घायल हो गए. मारपीट की ये घटना वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. उधर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-
जानें- बिहार से कितना बड़ा है यूपी का बजट, जनता पर कितने लाख करोड़ खर्च करेंगे दोनों राज्य