UP Election: देश के सबसे लंबे आदमी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली. अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. प्रतापगढ़ के रहने वाले 46 साल के धर्मेंद्र की लंबाई 8 फीट 2 इंच है. समाजवादी पार्टी में शामिल होते ही उनकी तस्वीर वायरल हो गई और सपा समर्थक चुटकी लेने लगे कि अब तो देश का सबसे बड़ा आदमी भी अखिलेश यादव के साथ खड़ा है. 


ढाई फीट के एक नेता का वीडियो हुआ वायरल


इस बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है. एबीपी गंगा के यूट्यूब चैनल पर ढाई फीट के एक नेता पूरे आत्मविश्वास के साथ अखिलेश यादव से टिकट मांग रहे हैं. महज तीन दिन में 50 लाख से ज्यादा लोग इन्हें एबीपी गंगा के यूट्यूब चैनल पर देख चुके हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.


बिथरी चैनपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं प्रमोद कुमार


समाजवादी पार्टी से टिकट की आस लेकर बरेली के प्रमोद कुमार यादव लखनऊ आये थे. एबीपी गंगा के संवाददाता विवेक त्रिपाठी से खास बातचीत में प्रमोद कुमार ने बताया कि वो बिथरी चैनपुर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. प्रमोद कुमार का कद भले ही ढाई फुट हो लेकिन उनके हौसले आसमान छू रहे हैं. प्रमोद का कहना है कि उन्होंने आज तक कोई चुनाव नहीं लड़ा लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी की हवा चल रही है इसलिए विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे. उन्होंने कहा कि जिंदगी में कुछ बड़ा करने का सोचा था और आज वो दिन, वो वक्त आ गया है जब जनता की मांग पर वो चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.



टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के लिए करेंगे प्रचार


एमए और एलएलबी करने के बाद बरेली में वकालत करने वाले प्रमोद ने 18 साल पहले 2003 में ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली थी. लंबे संघर्ष के बाद तीन साल पहले उन्हें बिथरी चैनपुर विधानसभा का प्रभारी बना दिया गया और तब वो लगातार अपने इलाके में पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. ये पूछे जाने पर की कम लंबाई की वजह से उन्हें कोई परेशानी हुई तो प्रमोद पूरे आत्मविश्वास से कहते हैं कि संघर्ष करना है तो बड़ा करना है. असफलताओं से वो सीखते हैं और विषम परिस्थितियों में ना घबराना ही उनकी कामयाबी का राज है. टिकट नहीं मिला तो क्या करेंगे इस सवाल का भी प्रमोद कुमार यादव ने सधा जवाब दिया कि राजनीतिक परिस्थितियों का खेल है और राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो भी निर्णय होगा वो उन्हें मान्य होगा. टिकट नहीं मिलने की स्थिति में वो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे.


टिकट मिलने का है भरोसा


प्रमोद कुमार यादव ने छात्र जीवन में भी चुनाव नहीं लड़ा है. कभी प्रधानी के चुनाव में भी किस्मत नहीं आजमाई है लेकिन राजनीतिक अनुभव की कमी नहीं है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से वो कई बार मिल चुके हैं और पार्टी के लिए लंबा संघर्ष किया है. प्रमोद कुमार यादव को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पूरा भरोसा है कि नेताजी उन्हें टिकट जरूर देंगे. यूट्यूब पर उनका वीडियो वायरल है इसे देखकर दर्शक भी अह्लादित हैं. यूट्यूब पर एक दर्शक ने लिखा कि 'हमें अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए, किसी की लंबाई और उम्र को ना देखकर उनकी सोच और लोगों के लिए उनके कार्यों को देखना महत्वपूर्ण है. 


 


लोग उनकी मधुर आवाज और जवाब देने की कला के भी कायल हैं. एक दर्शक ने लिखा है ये मेरा प्रथम आवेदन है. वाह! आवाज में एक मधुर मिठास है. एकदम सजा-सजा के एक-एक शब्द बोल रहे हैं नेता जी'. लोग ना सिर्फ उनके वीडियो को पसंद कर रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं. एक दर्शक ने कम कद के नेताजी के लिए ताली बजाने वाले शख्स की तारीफ करते हुए लिखा कि इस शख्स को टिकट जरूर मिलना चाहिए.


अब समाजवादी पार्टी में देश के सबसे लंबे आदमी प्रतापगढ़ के नहरपुर कसियाही गांव के धर्मेंद्र प्रताप सिंह भी हैं और बरेली के बिथरी चैनपुर से सबसे छोटे नेताजी प्रमोद कुमार यादव भी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि समाजवादी पार्टी अपने सबसे लंबे उस्ताद और अपन सबसे छोटे नेताजी को कहां फिट करती है. पार्टी सूत्रों की मानें तो धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने टिकट नहीं मांगा है और वो सिर्फ पार्टी के लिए प्रचार करेंगे लेकिन सबसे छोटे नेताजी ने ताल ठोंक दी है और देखना है कि उनकी आस पूरी होती है या नहीं. बिथरी चैनपुर सीट से अभी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी है.


ये भी पढ़ें-


UP Election: सत्ता हासिल करने की दौड़ में सभी पार्टियां दौड़ाती हैं ‘सियासत का करंट’, चुनावी नैया पार लगाने में कितनी मज़बूत पतवार?


UP Election: 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर CM Yogi ने फिर उठाया सवाल, कहा- कोरोना काल में मैदान से गायब थी सपा