Indian Railways: अगर आप नियमित रूप से ट्रेन से यात्रा करते हैं या आने वाले दिनों में करने वाले हैं तो ट्रेन का टिकट बुक करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. दरअसल 1 नवंबर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मंडल के रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली ट्रेनों का टाइम बदल दिया गया है. टाइम टेबल में किए गए बदलाव के कारण ट्रेनों से अब स्पेशल और फेस्टिवल ट्रेन जैसा दर्जा हट जाएगा.


पिछले दो सालों से नहीं बदली थी रेलवे की समय सारिणी


बता दें कि पिछले 2 सालों से रेलवे के टाइम टेबल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था. वहीं समय सारणी के बदलाव को लेकर रेलवे ने पूरी तैयारी की है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों के टाइम बदलने की वजह से कई अन्य तरह के बदलाव भी होंगे जिनकी जानकारी लोगों को होनी जरूरी है.


इन ट्रेनों का बदला गया समय



  • गाड़ी संख्या 09331/09332 कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली (साप्ताहिक)विशेष

  • गाड़ी संख्या 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली-पोरबंदर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 09578/09577 जामनगर-तिरूनेलवेली-जामनगर (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 09424/ 09423 गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 02908/02907 हापा-मडगांव-हापा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस विशेष


ट्रेन का टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान


नया टाइम टेबल लागू हो जाने बाद ट्रेनें अब अपने पूर्व में निर्धारित किए गए समय पर नहीं चलेंगी. इसलिए अगर किसी यात्री ने पुराने टाइम को देखते हुए टिकट बुक किया है तो उसे फौरन चेक करना चाहिए क्योंकि पुराने टाइम के हिसाब से बुक किया गया उसका टिकट खराब हो सकता है. अगर आप भी ट्रेन का टिकट बुक करने जा रहे हैं तो पहले नई समय सारणी चेक कर लें उसी के अनुसार टिकट बुकिंग करें.


2019 में बदला था रेलवे का टाइम टेबल


गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे का टाइम टेबल साल 2019 में आया था. इसके बाद कोरोना महामारी के कारण रेलवे में ट्रेनों का टाइम टेबल अटका हुआ था. अब 1 नवंबर से नया टाइम टेबल लागू किया गया है.


ये भी पढ़ें


UP Weather Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई यूपी में ठिठुरन, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान, सपा प्रवक्ता बोले- अभी तय नहीं