UP News: उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग नए साल में प्रदेश के 374 राज्य मार्गों, मुख्य व अन्य जिला मार्गों का कायाकल्प करेगा. इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी है. विभाग ने इन सड़को के निर्माण समेत, इनके चौड़ीकरण और नवीनीकरण पर खर्च होने वाले 7214.44 करोड़ का प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिया है. बता दें कि इसमें 49 राज्य मार्ग और 325 मुख्य जिला मार्ग भी शामिल है.
वहीं सीएम योगी खुद लोक निर्माण विभाग के विभागीय मंत्री है. इसलिए योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उनको कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश के बाद से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जिलावार कार्ययोजना को नए सिरे से तैयार किया है.विभाग की तरफ से यह भी कोशिश की गई है कि प्रदेश की सभी जिलों की खराब सड़कों को कार्ययोजना में शामिल किया जाए.
क्या बोले विभागाध्यक्ष योगेश पवार
लोक निर्माण के विभागाध्यक्ष योगेश पवार का कहना है कि राज्य मार्गों व मुख्य अन्य जिला मार्गों को दुरुस्त करने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद से विभाग निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें विभाग ने नई कार्ययोजना में 761.88 किलोमीटर की लंबाई में 49 राज्य मार्गों पर 1988.38 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसी प्रकार सभी जिलों में कुल 2557.99 किलोमीटर लंबाई में 325 मुख्य जिला व अन्य जिला मार्गों के निर्माण,चौड़ीकरण और नवीनीकरण पर 5226.06 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इन शहरों की सड़कों का होगा कायाकल्प
जिन शहरों की सड़कों को नई कार्ययोजना में शामिल किया गया वो है उन्नाव, सहारनपुर, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, बदायूं, लखनऊ, आगरा भदोही व कौशांबी में दो-दो राज्य मार्गों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. वहीं हाथरस, खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, सीतापुर, मथुरा, जालौन, बिजनौर, बाराबंकी, ललितपुर, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, बहराइच, सुलतानपुर, बलिया, गोंडा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अमरोहा, संभल, वाराणसी, बुलंदशहर व गोरखपुर में एक-एक राज्य मार्ग का निर्माण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन ने वोट...' अखिलेश यादव ने वोटर्स से की बड़ी अपील