बरेली: यूपी के बरेली में पुलिस का खौफ देखने को मिला है. चोरी करने के इरादे से घर में घुसे चोरों को जब पुलिस ने घेर लिया तो गिरफ्तारी से बचने के लिए एक चोर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने दूसरे चोर को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा चोर भागने में कामयाब हो गया. हालांकि पुलिस के इस दावे पर सवाल भी उठ रहे हैं.


बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में लाइन पार मठिया के पास आधी रात को तीन चोर सुखपाल के घर में घुस आए. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि रात के वक्त सुखपाल के घर के पास एक इको गाड़ी खड़ी हुई थी. चीता मोबाइल पुलिस ने इको वाले से पूछा रात में यहां क्या कर रहे हो इस पर गाड़ी वाले ने कह दिया कि सवारियां छोड़ने आया हूं. जिसके बाद पुलिस ने उनके फोटो और डिटेल लेकर उन्हें जाने दिया.


करीब दो घंटे बाद पुलिस फिर से गस्त करते हुए उसी जगह पहुंची तो उसी इको कार को देखा तो पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद थाने से और फोर्स बुला लिया. पुलिस जैसे ही सुखपाल के घर मे घुसी तो चोरों ने भागने का प्रयास किया. जिसमें एक बदमाश इको गाड़ी लेकर भाग गया, एक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश एक छत से दूसरी छत पर कूदा और पुलिस पर फायर किया. जब उसने देखा कि पुलिस ने उसे चारो तरफ से घेर लिया है तो उसने 315 बोर के तमंचे से खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 


जिस बदमाश की मौत हुई है उसका नाम अजय सिंह है और वो कैंट थाना क्षेत्र के चौबारी गांव का निवासी था, जबकि अभिषेक उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया और बदमाश अंचल फरार हो गया. चोरों के पास से चोरी करने का सामान और अवैध तमंचा बरामद हुआ है. मृतक चोर पर कैंट, बिथरी चैनपुर और फरीदपुर थाने में लूट, डकैती और चोरी के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने चोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


दबी जुबान में लोग कह रहे हैं कि पुलिस ने एनकाउंटर किया है


वहीं सुखपाल शर्मा का कहना है कि पुलिस उनके घर पहुंची और बताया कि लाइन पार जो आपका घर है वहां चोर घुस गए हैं. जिसके बाद वो अपने घर पहुंचे तो देखा एक चोर मरा पड़ा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था. 


गौरतलब है कि बरेली के फरीदपुर में आज सुबह तड़के जो हुआ उस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. पुलिस कह रही है गिरफ्तारी से बचने के लिए चोर ने खुद को गोली मार ली लेकिन दबी जुबान में लोग कह रहे हैं कि पुलिस ने एनकाउंटर किया है. लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है.