Dadri News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक स्कूल में बीते दिनों एक तीसरी कक्षा का छात्र क्लास में ही सोता रह गया, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और बच्चे के परिजनों ने स्कूल के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. दरअसल यह पूरा मामला दादरी (Dadri) के कटहेरा प्राथमिक स्कूल (Katehra Primary School) का है जहां 29 अगस्त के दिन कक्षा तीन में पढ़ने वाला एक बच्चा स्कूल में सोता रह गया था और स्कूल के शिक्षक बच्चे को सोता छोड़कर चले गए. इतना ही नहीं स्कूल का पूरा स्टाफ स्कूल खाली करके और ताला लगाकर घर चला गया जिसके बाद इस मामले में अब बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) ने भी संज्ञान लिया है. शिक्षकों पर अब निलंबन की भी तलवार लटक रही है. बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल और सहायक अध्यापिका से जवाब मांगा है. शिक्षा विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह पूरा मामला 29 अगस्त का है, जहां दादरी के कटहेरा के एक प्राथमिक स्कूल में कक्षा तीन का छात्र पढ़ते हुए सो गया था. बच्चा सोता रह गया और फिर छुट्टी हो गई, स्कूल के सभी टीचर और स्टाफ स्कूल का ताला लगाकर घर चले गए. जब बच्चा उठा तो वह डर गया और रोने लगा. सिर्फ इतना ही नहीं बच्चे के परिजनों ने भी उसे ढूंढना शुरू किया और जब वो स्कूल पहुंचे तो अंदर से रोने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद प्रिसिंपल से क्लास की चाभी मंगवाकर बच्चे को बाहर निकाला गया और उसे सकुशल उसके माता-पिता के हवाले किया गया. इस मामले ने पूरे गांव में तूल पकड़ लिया और पूरे गांव ने स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
शिक्षा विभाग ने मांगा स्कूल से जवाब
इसके बाद जब यह मामला शिक्षा विभाग तक पहुंचा तो उन्होंने प्रिंसिपल और सहायक अध्यापिका को नोटिस दिया, इस नोटिस में इतनी बड़ी लापरवाही का कारण पूछा गया है. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि स्कूल से जवाब मांगा गया है और अगर जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Ghazipur News: 9 सितंबर को गाजीपुर आएंगे सीएम योगी, बाबू राजेश्वर सिंह की मूर्ति का करेंगे अनावरण