UP News: एटा (Etah) जनपद के नयागांव थाने क्षेत्र के फकीरपुरा गांव मे तीन बच्चों की मिट्टी की धाय में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार एटा जनपद के थाना नयागांव अंतर्गत ग्राम फकीरपूरा के तीन माशूम बच्चे सुबह 9 बजे के लगभग घर से निकले थे. ये बच्चे गांव के पास ही मिट्टी की गुफा नुमा जगह में मिट्टी निकाल निकाल कर खेलने लगे.
खेलते-खेलते बच्चे मिट्टी की सुरंग नुमा खाली जगह मे घुस गए. बालू की मिट्टी होने के कारण मिट्टी की धाय धस गई और ये दर्दनाक हादसा हो गया.
एटा जनपद के थाना नयागांव के ग्राम फकीरपूरा के रहने वाले कप्तान सिंह का बेटा सचिन (12), लाल बहादुर का बेटा गोविंद (13),प्रेम सिंह का बेटा कौशल (13) घर से सुबह खेलने के लिए निकले थे. बहुत देर हो जाने के बाद देर शाम को घर वालो ने उनको ढूंढना शुरू किया.
एक एक कर तीनो बच्चों के शव मिले
इसी बीच परिजन और ग्रामीण बच्चों को ढूंढते ढूंढते गांव के बाहर पहुंचे. उनको सुरंग नुमा जगह के बाहर मिट्टी के गढ्ढे मे बच्चों की चप्पलें और कपडे़ मिले. इस पर ग्रामीणों ने वहां खुदाई कर बच्चों को ढूंढ़ना शुरू किया, तो एक एक कर तीनो बच्चों के शव मिले.
बच्चों के शव देख कर पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. इस बीच प्रभारी निरीक्षक नयागावं सुनील श्रीवास्तव सूचना पाकर पुलिसबल के घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से बच्चों की डेड बॉडी को निकलवाकर पोस्ट मार्टम के लिए एटा भिजवाया.
मौके पर पहुंचे एटा के अपर पुलिस अधीक्षक
मौके पर पहुंचे एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि सुबह 9 बजे के लगभग ये बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे. तीनों खेलते खेलते मिट्टी की सुरंग नुमा जगह में घुस गए. इसी बीच ऊपर से मिट्टी की धाय गिरने से तीनो उसमें दब गए.
बाद मे देर शाम तक ज़ब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनको ढूंढना शुरू किया. उन्हें ढूंढ़ते हुए गांव वालों को एक मिट्टी की सुरंग के बाहर बच्चों की चप्पलें और कपडे दिखीं. वहां खुदाई की गई तो तीनो बच्चों के शव मिले. बच्चों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया गया है. आगे इसमें जो भी कानूनी कार्यवाही होगी वो की जाएगी.