UP Tiger Population News: 'भारत में बाघों की स्थिति' रिपोर्ट के तहत साझा किए गए राज्य स्तरीय आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में चार वर्षों में बाघों की आबादी में 18.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) को देश के बाघ अभयारण्यों में चौथे नंबर पर रखा गया है. उत्तर प्रदेश में बाघों की संख्या 2018 की जनगणना में 173 से बढ़कर 2022 में 205 हो गई. 2006 के बाद से यह वृद्धि लगभग दोगुनी (88.07 प्रतिशत) है, जब राज्य में 109 बाघ थे.
वन बल उत्तर प्रदेश के प्रमुख और प्रमुख मुख्य संरक्षक ममता संजीव दुबे ने कहा, “135 बाघों के साथ डीटीआर देश में चौथे नंबर पर आया. उत्तर प्रदेश में बाघों की आबादी में 2018 की जनगणना की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. बिहार, उत्तराखंड और यूपी में फैले शिवालिक रेंज के वनों में कुल 819 बाघों में से 205 है.”
डीटीआर ने आरक्षित क्षेत्र में बाघों की आबादी में 2018 में 82 से बढ़कर 2022 में 135 तक वृद्धि दर्ज की. दुधवा टाइगर रिजर्व के आसपास के क्षेत्र में वृद्धि 2018 में 107 से बढ़कर 2022 में 153 हो गई. बिहार, जो शिवालिक रेंज में भी है, ने 2018 में 31 की तुलना में 2022 में 54 बाघों की सूचना दी. रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड ने 2018 में 442 बाघों की सूचना दी थी, 2022 में 560 दर्ज की गई. भारत के लिए बाघ जनगणना का पांचवां चक्र अप्रैल में जारी किया गया था, इसमें विभिन्न परिदृश्यों और इसकी बाघ आबादी का विवरण दिया गया है.
शिवालिक पहाड़ियों और गंगा के मैदानी इलाकों में बाघों की संख्या 819 थी, इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड शामिल हैं. शिवालिक पहाड़ियों और गंगा के मैदानी इलाकों में, गिनती 2018 में 646 से बढ़कर 2022 तक 819 (कैमरे में कैद बाघ) हो गई, यानी 173 की वृद्धि हुई. पीलीभीत बाघ अभयारण्य को सीए टीएस (कंजर्वेशन एश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड्स) प्रमाणपत्र मिला है, जो बाघों के संरक्षण के लिए एक विश्वव्यापी मानक है. यह प्रमाण पत्र केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने नई दिल्ली में एक समारोह में दिया.