CM Yogi Meets Mohan Bhagwat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज संगम नगरी प्रयागराज में संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की. दोनों ने दोपहर का भोजन भी साथ ही किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) समेत आरएसएस के दूसरे प्रमुख पदाधिकारियों को अयोध्या में 23 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए औपचारिक तौर पर न्योता दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच जनसंख्या के बढ़ते असंतुलन और धर्मांतरण के मुद्दे पर देर तक चर्चा हुई.


संघ प्रमुख और सीएम योगी के बीच आज जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर जिस तरह से बातचीत हुई, उसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश देश का जल्द ही ऐसा पहला राज्य बन सकता है, जो जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई ठोस पहल करेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर प्रयागराज के अफसरों को डेंगू के बढ़ते मामलों पर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि डेंगू को लेकर किसी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


RSS पदाधिकारियों को अयोध्या जन्मोत्सव का आमंत्रण
योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 12:45 पर प्रयागराज पहुंचे. वह सीधे गौहनिया इलाके के उसी जयपुरिया स्कूल में उतरे, जहां संघ प्रमुख मोहन भागवत पिछले 9 दिन से ठहरे हुए हैं. सीएम योगी यहां करीब सवा घंटे तक रहे और दोपहर 2 बजे लखनऊ के लिए वापस रवाना हुए. यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत से उनकी मुलाकात तकरीबन एक घंटे तक हुई. इस दौरान दोनों ने साथ भोजन भी किया.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत आरएसएस के प्रमुख पदाधिकारियों से 23 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया और सभी को औपचारिक तौर पर निमंत्रण भी दिया. सीएम ने संघ प्रमुख से अनुरोध किया कि वह 23 अक्टूबर को राम की नगरी अयोध्या में 17 लाख दीपों से हो रही सजावट को देखने आएं. इस दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं.


संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच वैसे तो कई मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन इनमें सबसे प्रमुख मुद्दा जनसंख्या असंतुलन का रहा. इस मौके पर संघ के कुछ पदाधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जनसंख्या असंतुलन के मुद्दे पर संघ की भावना व मंशा से अवगत कराया. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ में अनौपचारिक तौर पर संघ पदाधिकारियों को यह भरोसा दिलाया कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कड़े कदम उठाने की पहल करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य रहेगा और यहां जल्द ही जनसंख्या असंतुलन को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाएगा.


सीएम योगी ने इस मौके पर प्रयागराज में डेंगू को बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई और यहां के अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर गौहनिया इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.


यह भी पढ़ें: UP News: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बोले- 'राष्ट्रहित में RSS की नीति'