UP Job Mela: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस तारीख को आयोजित होगा जॉब मेला, 25 हजार बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य
Job Mela In All Districts of UP: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस तारीख को जॉब मेला लगने वाला है. इससे बड़ी संख्या में बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा. जानिए क्या है योजना.
Job Fair In All Districts Of Uttar Pradesh On This Date: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां जल्द ही काफी बड़े स्तर पर रोजगार मेला (UP Job Fair) लगने वाला है. इस रोजगार मेले में नौकरियों (UP Jobs) के अलावा कैंडिडेट्स को अपरेंटिसशिप और कैरियर काउंसलिंग जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. इस मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में होगा. सभी जिलों के नोडल आईटीआई (UP Nodal ITI) में जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तारीख तय हुई है 30 मई 2022 है. इस मेले में बड़ी संख्या में प्राइवेट और सरकारी कंपनियां भाग लेंगी.
इन संस्थानों को करानी होगी अपरेंटिसशिप –
इस रोजगार मेले (Uttar Pradesh Job Mela) में वे सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान (UP Government & Non-Government Institutes) शामिल हो सकते हैं जिनके यहां 30 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं. इसके साथ ही ऐसे सभी संस्थानों के लिए ये अनिवार्य किया गया है कि उन्हें अपने यहां कैंडिडेट्स को अपरेंटिसशिप पर रखना ही होगा.
इतने युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य –
इस रोजगार मेले का आयोजन जिलों के नोडल आईटीआई में किया जाएगा. इस मेले के माध्यम से 100 दिनों के अंदर 25 हजार कैंडिडेट्स को रोजगार देने की योजना है. इसके अलावा 50 हजार बेरोजगारों की कैरियर काउंसलिंग की जाएगी. साथ ही साथ सरकारी सेवामित्र पोटर्ल पर 4 हजार कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा.
सरकारी विभागों में कांट्रैक्ट बेसिस पर होगी भर्ती –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोजगार मेले में एमएसएमई, सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा. जिला प्रशासन के साथ ही गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स में भी कांट्रैक्ट के आधार पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI