Plantation in UP: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) ने राज्य भर में 35 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है. ये पौधे 5 जुलाई को लगाए जाएंगे और एक रिकॉर्ड बनाया जाएगा. उल्लेखनीय है पर्यावरण (Environment) के प्रति यह हरित पहल जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले वन महोत्सव (Van Mahotsav) को देखते हुए की गई है. पिछले साल भी यूपी में करोड़ों पौधे लगाने का ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया गया था. 


सीएम, राज्यपाल और डेप्युटी सीएम लगाएंगे पौधा


सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ये पौधे लगाए जाने वाले हैं. सीएम योगी खुद इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 5 जुलाई को लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और चित्रकूट में सीएम योगी पौधारोपण करेंगे. इनके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी पौधारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. केशव मौर्य अयोध्या में जबकि ब्रजेश पाठक प्रयागराज में पौधा लगाएंगे. 


Taj Mahal: शाहजहां ने नहीं बनवाया था ताजमहल? RTI के जवाब पर रजनीश सिंह ने पूछा- क्या छिपा रहा ASI


वन का दायरा बढ़ाने की कोशिश 


सीएम योगी के मंत्री भी वनमहोत्सव को जन आंदोलन बनाने के लिए जुड़ेंगे. हर मंडल में मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके तहत सांसदों को जिला आवंटित किया गया है. सरकार का उद्देश्य 2030 तक वनावरण का दायरा 9.33 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करना है.  उल्लेखनीय है कि यह लगातार तीसरा साल है जब यूपी में एक दिन में करोड़ों पौधे लगाने रोपे जाएंग. पिछले साल भी 4 जुलाई को 25.51 करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया था. राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने झांसी में जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुलतानपुर में पौधा लगाया था.


ये भी पढ़ें -


Saharanpur Violence : सहारनपुर कोर्ट ने उपद्रव के 8 आरोपियों को किया बरी, 10 जून को जुमे की नमाज पर हुआ था बवाल