UP Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान आज 1 जून को संपन्न हो गया है और इस चुनाव के नतीजे अब चार जून को आएंगे. इसी बीच चुनाव के बाद टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार यूपी की लोकसभा सीटों की तस्वीर काफी साफ होती हुई दिखाई दे रही है. टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में यूपी में एनडीए गठबंधन की जीत दिख रही है, हालांकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को कई सीटों पर बढ़त भी है.


उत्तर प्रदेश में NDA को 68 सीटों पर जीत का अनुमान हैं, वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन को 12 सीटों पर जीत मिलती हुई दिख रही है. इसके साथ ही अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं जाती हुई दिखाई दे रही है. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ आने से माना जा रहा था कि सपा-कांग्रेस गठबंधन को काफी फायदा हो सकता है. हालांकि एग्जिट पोल में सपा-कांग्रेस गठबंधन को सीटों का फायदा तो दिख रहा है लेकिन यह गठबंधन एनडीए के सामने काफी पीछे है.


कई सर्वे एजेंसी के आए एग्जिट पोल के अनुसार सपा-कांग्रेस गठबंधन को सीटों को तो फायदा मिल रहा है, हालांकि यह गठबंधन एनडीए के सामने काफी पिछड़ रहा है. साल 2019 के चुनाव में जब सपा-बसपा ने अलायंस किया था तब सपा को 5 और बसपा ने 10 सीटें जीती थीं. हालांकि इस चुनाव में बसपा अकेले ही चुनावी मैदान में थी.


यूपी में क्या है एबीपी सी वोटर का एग्जिट पोल


वहीं एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में इंडिया अलायंस को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनडीए को 62-66 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इस एग्जिट पोल में बसपा का खाता नहीं खुलने का दावा किया गया है.


ABP Lok Sabha Exit Poll 2024: यूपी से निराश हो गई बीजेपी! नहीं पूरा हो पाएगा ये लक्ष्य? कई बड़े नेता दे चुके थे संदेश