UP News: माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा टोल फ्री नंबर, जानकारी लेने में होगी सुविधा
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग में एक टोल फ्री नंबर शुरू करने जा रही है. इस नंबर के माध्यम से लोग माध्यमिक स्कूलों से संबंधित समस्याओं की सूचना और फीडबैक दे सकेंगे.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था बेहतर करने के लिए, गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित किया था इसी तर्ज पर जल्द ही माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी टोल फ्री नंबर की सुविधा शुरू करने वाली है.
इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से लोग माध्यमिक स्कूलों से संबंधित समस्याओं की सूचना और फीडबैक के साथ-साथ अपना इनपुट भी दे सकेंगे.इस व्यवस्था को संचालित करने के लिए सरकार इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी कि UPDESCO को देने जा रही है. UPDESCO इसके लिए जल्द ही एजेंसी निर्धारण कर देगा और यह व्यवस्था आगामी दिनों में शुरू हो जाएगी.
जल्द ही टोल फ्री नंबर को किया जाएगा शुरू
इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से बच्चे, अभिभावक और शिक्षकों की अलग-अलग शंकाओं का निस्तारण हो सकेगा आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए विद्या समीक्षा केंद्र का संचालन हो रहा है. इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया था. इस टोल फ्री नंबर के सफल प्रयोग के बाद अब सरकार माध्यमिक शिक्षा में भी टोल फ्री नंबर को शुरू करने की तैयारी कर रही है. लोग इस टोल फ्री नंबर का प्रयोग माध्यमिक शिक्षा से जुड़ी हुई जानकारी लेने, अपनी प्रतिक्रिया देने और अपने सवाल पूछने के लिए करेंगे.
24 घंटे ऑन रहे गा टोल फ्री नंबर
जानकारों की मानें तो टोल फ्री नंबर को इस तरीके से बनाया जाएगा कि आम जनता, बच्चों के अभिभावक, बच्चे और शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण हो और इस फीडबैक और इनपुट के आधार पर व्यवस्था बेहतर की जा सके. इस टोल फ्री नंबर को आईवीआर सिस्टम के साथ इंटीग्रेशन, सेम नंबर पर पैरेलल चैनल, कॉल वेटिंग और मैसेज की सुविधा, 24 घंटे 7 दिन कॉल की डिटेल रिपोर्टिंग जैसी सुविधाओं से लैस होगा. इसमें वॉइस टिकटिंग, वॉइस ट्रैकिंग , वेब इंटरफेस, लाइव कॉल डैशबोर्ड, वॉयसमेल, कॉल लॉग, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट, एसएमएस नोटिफिकेशन जैसी सुविधा भी होगी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: सीएम धामी की अगुवाई में उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक, 32 प्रस्ताव आए, इनको मिली मंजूरी