Tomato Prices: यूपी में टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद, आसमान पर पहुंचे दाम, रेट सुनकर लगेगा झटका
Tomato Price Hike: मानसून की बारिश से टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. यूपी की मंडियों में इन दिनों टमाटर 1100 से लेकर 4000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है.
Tomato Prices in UP: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. लाल-लाल टमाटर इन दिनों ग्राहकों को भी लाल आंखे दिखा रहा है. जो टमाटर कुछ दिनों पहले तक सिर्फ 20-30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था अब उसके दाम सौ रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. आम ये है कि लोग अब अपने घरों में टमाटर कम ला रहे हैं और बहुत कम टमाटर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
दरअसल यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम हिस्सों मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों से इन इलाकों में बारिश का सिलसिला भी चल रहा है, जिसकी वजह से टमाटर की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है. खेतों में टमाटर की फसल खराब होने की वजह से मंडियों तक पर्याप्त टमाटर नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके चलते अचानक मंडियों में टमाटरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. यूपी की मंडियों में इन दिनों टमाटर 1100 से लेकर 4000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है.
आसमान पर पहुंचे टमाटर के दाम
कानपुर में भी टमाटर के दामों में आई तेजी का असर देखने को मिला है. एक टमाटर विक्रेता ने बताया कि बारिश की वजह से टमाटर के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इन दिनों यहां पर टमाटर सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. टमाटर के दामों में हुई बढ़ोतरी की वजह से लोग भी अब टमाटर की खरीदारी कम रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक जो लोग पहले एक किलो या ज्यादा टमाटर लिया करते थे, वो अब आधा किलो या कम टमाटर खरीद रहे हैं. यूपी में इन दिनों टमाटर 80 से 100 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है.
टमाटर भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है. लोग सलाद और सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे हर कोई खरीदता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से टमाटर के दाम ऊपर चले गए हैं, उसके बाद ये किचन से दूर होते नजर आ रहे हैं. टमाटर की कीमतों में ये बढ़ोतरी अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? सपा प्रवक्ता ने कर दिया सब कुछ साफ