मुख्तार अंसारी के साले को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत
पूर्वांचल के माफिया डॉन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने जबरन जमीन पर कब्जे के मामले में अनवर शहजाद की जमानत को मंजूर कर लिया है. मुख्तार अंसारी का साला अनवर शहजाद गाजीपुर की जेल में बंद है. मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद के खिलाफ मसूद ने गाजीपुर कोतवाली में 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था. अनवर पर विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी पर जबरन कब्जे मामले में आईपीसी की धारा 420, 386 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी भी अभियुक्त हैं. Read More
अंतर धार्मिक लिव इन रिलेशन पर हाईकोर्ट का फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंतर धार्मिक लिव इन जोड़े की सुरक्षा को लेकर दी गई याचिका खारिज कर दी. हाईकोर्ट ने कहा कि इस्लाम में विवाह से पहले किसी भी प्रकार का यौन, वासनापूर्ण, स्नेहपूर्ण कृत्य जैसे चुंबन स्पर्श, घूरना वर्जित है. कोर्ट ने कहा कि इसे इस्लाम में हराम बताया गया है, इसे व्यभिचार मानते हुए जिना का हिस्सा माना जाता है. कोर्ट ने कहा, कुरान के अध्याय 24 के मुताबिक व्यभिचार के लिए अविवाहित पुरुष और महिला के लिए 100 कोड़े की सजा है. Read More
विपक्षी दलों की एकता पर गरमाई यूपी की सियासत
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का एलान किया है. जिसे पर सियासी जंग तेज हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधा है और विरोधी दलों की एकता को संपत्ति बचाओ का कवायद बताया. तो वहीं अखिलेश यादव ने दावा किया है कि पीडीए एनडीए को हराएगा. बीजेपी का सफाया निश्चित है. Read More
उत्तराखंड में बारिश से आई आफत
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ भारी बारिश शुरू हो गई. भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर प्रदेश भर में बारिश की स्थिति का जायजा लिया. रूद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ. वाहन के मलबे की चपेट में आने से सवार शख्स की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक हादसा सोनप्रयाग के पास शटल पुल से करीब एक किलोमीटर पहले गौरीकुंड जाने वाले मोटर मार्ग पर हुआ. पहाड़ी से अचानक हुए भूस्खलन के कारण वाहन में बैठे शख्स की दबकर मौत हो गयी. Read More
पूर्व मंत्री के काफिले की गाड़ी पलटी
प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर हुए हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. हादसा कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ. रविवार की सुबह पूर्व मंत्री और विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे. तभी हाईवे पर विधायक के काफिले में शामिल बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में बोलेरो चालक समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायल होनेवाले सुरक्षाकर्मियों में बोलेरो चालक 32 वर्षीय विपिन दीक्षित, 29 वर्षीय विनीत रावत, 37 वर्षीय पदमेश कुमार, 56 वर्षीय वीरेंद्र प्रताप सिंह और 25 वर्षीय अनिकेत सिंह सेंगर शामिल हैं. Read More