UP Top 5 News Headlines: प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ की हुंकार, यूपी की पांच बड़ी खबरें
UP Top 5 News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें- 02 मई 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. यूपी की राजनीति और अपराध की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
![UP Top 5 News Headlines: प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ की हुंकार, यूपी की पांच बड़ी खबरें UP Top 5 News Headlines today 2 may 2023 UP Nikay Chunav 2023 CM Yogi Adityanath Prayagraj Visit UP Top 5 News Headlines: प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ की हुंकार, यूपी की पांच बड़ी खबरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/2f4d32cf82c801be961c454d55c38f881683015769944125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Top 5 News Headlines: यूपी निकाय चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे. अतीक अहमद की हत्या के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बिना ही माफियाओं को अपना संदेश दिया. Read More
सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे के पहले दिन नगर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. जब बीजेपी सांसद संबोधित करने जा रही थीं, तभी सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते सड़कों पर हुए कीचड़ में उनका पैर रखते फिसल गया. मेनका गांधी के सड़क पर गिरते ही, उनके साथ चल रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में उन्हें उठाकर गाड़ी पर बैठाया. Read More
एबीपी न्यूज के शो प्रेस कांफ्रेस में बृज भूषण शरण सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है, जो काफी चर्चा में है. WFI चीफ से जब पूछा गया कि आप हत्या की बात खुले मंच पर स्वीकार करते हैं और मुसलमानों के वोट लेते हैं, राम मंदिर में कारसेवा भी करते हैं और यौन उत्पीड़न के आरोप भी आपपर लग रहे हैं. इस तरह की छवि आपकी कैसे बनी? तब बीजेपी सांसद ने कहा, "मैंने ये कहा था कि मेरे हाथ से एक हत्या हुई है. बस एक हत्या मेरे हाथ से हुई है वो भी क्रास फायरिंग हुई थी." Read More
बीजेपी में रईस शुक्ला के शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने खुले तौर पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद प्रयागराज में पार्टी के अंदर नाराज नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही थी. बीजेपी ने सोमवार को पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे नेताओं और निर्दलीयों को समर्थन देने वालों पर एक्शन लिया. Read More
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ''फिरोजाबाद में एक वीडियो सामने आया, जिसमें बीजेपी के लोग नोट बांट रहे हैं. वोट डालने से पहले जिस तरीके से वीडियो सामने आए आ रहे हैं, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. शाहजहांपुर के उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि दिवालियापन है. शाहजहांपुर के कार्यकर्ता भी बहुत दुखी हैं.'' Read More
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)