हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC जाएंगे प्रभात गुप्ता के भाई


इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 19 मई को प्रभात गुप्ता मर्डर केस में अपना फैसला सुना दिया. 2004 में लखीमपुर खीरी में हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘​​टेनी’ के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा दायर अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया. अब प्रभात गुप्ता के भाई ने कहा है कि हाईकोर्ट से न्याय नहीं मिला है. अब हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा है कि, "न्याय नहीं हुआ है. खुन बहा है, गवाह हैं और न्याय नहीं हुआ. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. हमें बहुत उम्मीद थी. तीन-तीन बार फैसला सुरक्षित रखा गया. क्या देश में इसी तरह से न्याय होता है? वो केंद्रीय मंत्री हैं तो क्या इस तरह से फैसले कभी सुरक्षित हुए." Read More


अध्यादेश के मुद्दे पर AAP को मिला SP का साथ


केंद्र सरकार ने ‘दानिक्स’ कैडर के ‘ग्रुप-ए’ अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए ‘राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण’ गठित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक अध्यादेश जारी किया. अब इस अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी ने जुबानी हमला बोला है. इस मुहिम में AAP को समाजवादी पार्टी का साथ मिल गया है. सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार नहीं, पीएम के घर का नौकर मुख्यमंत्री से बड़ा होगा. उसका आदेश सर्वोपरि होगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार ने अध्यादेश से पलट दिया. अच्छा होगा यदि विधानसभा का अस्तित्व ही खत्म कर दे मोदी सरकार. न रहेगा बांस ना बाजेगी बांसुरी." Read More


सिद्धारमैया के शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे अखिलेश


कर्नाटक में शनिवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद हो रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) के तमाम विरोधी पार्टियों को बुलाया है. सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भी इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन सपा प्रमुख कर्नाटक नहीं जा रहे हैं. अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर और बलिया के दौरे पर जाने वाले थे लेकिन दोनों जिलों के दौरों का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. ये कार्यक्रम अखिलेश यादव की ताई समद्रा देवी के निधन की वजह से रद्द किए गए हैं. इतना ही नहीं, ताई का निधन होने की वजह से सपा प्रमुख ने शनिवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. Read More


Atiq-Ashraf Shootout: प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर लौटी आयोग की टीम 


माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच कर रही पांच सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की टीम प्रयागराज से वापस लौट गई है. टीम ने चार दिनों तक संगम नगरी प्रयागराज में प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की. इस दौरान कई लोगों के बयान दर्ज किए गए, जिसके बाद टीम वापस लौट आइ्र है. 16 मई को न्यायिक आयोग की टीम अपने तीसरे दौरे पर प्रयागराज पहुंची थी. जांच आयोग की टीम चार दिन तक प्रयागराज के सर्किट हाउस में ही मौजूद रही.  न्यायिक आयोग की टीम ने चार दिनों तक कई लोगों से अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़े कई बड़े सवालों को लेकर पूछताछ की. इस दौरान सर्किट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को एकदम चाक चौबंद किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग की टीम ने कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच ही सर्किट हाउस में लोगों के बयान दर्ज किए. इस दौरान टीम ने मौका ए वारदात पर मौजूद 9 मीडियाकर्मियों और 16 स्वास्थ्य कर्मियों से भी बात की और उनके बयानों को दर्ज किया. Read More


यूपी में सियासी उलटफेर के संकेत


यूपी निकाय चुनाव के दौरान सपा गठबंधन में खटपट की खबरें आईं. लेकिन निकाय चुनाव खत्म होते ही एक नए मसले पर चर्चा शुरू हो गई है. राज्य में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का एक गठबंधन बनाने पर चर्चाएं हो रही हैं. इसपर अखिलेश यादव के बाद जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद जयंत चौधरी ने सपा के साथ गठबंधन की बात एक बार फिर दोहराई है, लेकिन कांग्रेस की उन्होंने जमकर तारीफ कर दी और बड़ा सियासी संकेत दे गई. निकाय चुनाव के नतीजों के बाद जयंत चौधरी ने जनता के बीच रहने का फैसला किया है. Read More