UP Top 5 News Headlines Today 26 May 2023: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक नया विवाद छेड़ दिया है. मौर्य ने नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सेंगोल को राजतंत्र का प्रतीक बताया है और भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं. ऐसे में सेंगोल का देश की संसद में क्या काम हैं. Read More


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सेंगोल का साल 2024 के लोकसभा चुनाव से खास कनेक्शन बताया है. अखिलेश यादव ने दावा किया कि अगले साल लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन हो जाएगा. Read More


नए संसद के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर मायावती के इस समर्थन को उनकी मजबूरी माना जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बसपा के कुछ सांसद ऐसे हैं जो अभी से ही बीजेपी के साथ जाने की फिराक में हैं. ऐसे में मायावती, अपने सांसदों को कोई मौका नहीं देना चाहती कि वे पार्टी छोड़कर जाएं. बसपा के सांसद मलूक नागर ने बीते दिनों कहा था कि उन्हें इस उद्घाटन से कोई दिक्कत नहीं है. Read More


बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को 21 क्लस्टर में बांटा गया है. 21 कलस्टर की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री और स्थानीय पदाधिकारी संभालेंगे. हर लोकसभा क्लस्टर में 3 सदस्यीय टीम बनाई गई है. पहला सदस्य केंद्रीय मंत्री, राज्यों की सरकार में मंत्री, पूर्व सीएम या पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जैसे कद के नेता को बनाया गया है. Read More


बीजेपी के अभियान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के इस कदम से पार्टी के कार्यकर्ता निराश हैं. सपा नेता ने ट्वीट किया- यूपी में भाजपा के सांसदों और विधायकों ने काम किया होता तो भाजपा को अपने महा जनसम्पर्क अभियान के लिए बाहर से मंत्रियों को न बुलाना पड़ता. भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी इसीलिए निराश व निष्क्रिय हैं. ये महा जनसम्पर्क अभियान बता रहा है कि भाजपा का गाँव-गरीब से सम्पर्क टूट चुका है. Read More