UP Top 5 News Headlines Today 27 May 2023: 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों पर ना होने से तकरार जारी है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से दूर रहने की घोषणा की है. विपक्षी नेता राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन कराए जाने की मांग पर अड़े हैं. विरोध, तकरार और बहिष्कार के बीच, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी बड़ा बयान दिया है. Read More
चोरों को नहीं आती थी ड्राइविंग, धक्का मारकर 10 किलोमीटर तक ले गए कार
कानपुर के दबौली इलाके में कार चोरी की अजब गजब कहानी सामने आई है. चोर 10 किलोमीटर तक धक्का देकर कार ले गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में चोरों ने खुलासा किया कि ड्राइविंग नहीं जानने की वजह से कार को धक्का देकर ले गए. कल्याणपुर इलाके में ले जाकर चोरों ने कार को पार्क कर दिया. स्वरूप नगर एसीपी सिंह का कहना है कि दबौली इलाके से कार चोरी की घटना 7 मई को हुई थी. Read More
सपा की प्रदेश कार्यकारिणी का जल्द होगा एलान, अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी भी जुट गई है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल के साथ सपा मुख्यालय में बैठक की. बैठक में प्रदेश की नई टीम के जल्द घोषणा करने का फैसला लिया गया. बताया जा रहा है कि आलाकमान संगठन के गठन का काम जल्दी पूरा करना चाहता है. बैठक में प्रदेश की टीम के स्वरूप और चेहरों पर भी मंथन हुआ. Read More
नई संसद भवन के उद्घाटन पर बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया
रविवार 28 मई को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन होना है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नए संसद भवन (New Parliament) का उद्घाटन करेंगे, जिसे लेकर देश में जमकर सियासत देखने को मिल रही है. 21 विपक्षी दलों ने इस समारोह के बहिष्कार का एलान किया है. वहीं बीजेपी का कहना कि सभी पार्टियों को इस अवसर पर एक साथ आना चाहिए. Read More
आजम खान के उत्पीड़न को लेकर आर-पार के मूड में सपा
हेट स्पीच मामले में सपा नेता और राष्ट्रीय महासचिव आजम खान (Azam Khan) के बरी होने के बाद समाजवादी पार्टी (Samawadi) ने मोर्चा खोल दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है जो आजम खान के सरकारी उत्पीड़न को लेकर रामपुर के डीएम से मुलाकात करेगा. इससे पहले एलान इस प्रतिनिधिनमंडल के मडंलायुक्त से मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन अब ये कार्यक्रम बदल गया है. सपा नेता अब जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और आजम खान को लेकर अपनी बात रखेंगे. Read More