आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी को एक बार फिर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) मिला है. 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार (IPS Vijay Kumar) कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए हैं. मंगलवार को आरके विश्वकर्मा के कार्यकाल का आखिरी दिन था. नए डीजीपी के लिए कई नामों की चर्चा थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विजय कुमार पर भरोसा जताया. विजय कुमार को डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. Read More


गोरखपुर में देश की सबसे बड़ी आध्‍यात्मिक लाइब्रेरी खुलने जा रही है. जल्‍द ही इसके क्रियान्‍वयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जीडीए के इस प्रोजेक्‍ट को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ग्रीन सिग्‍नल दे दिया है. देश की सबसे बड़ी आध्‍यात्मिक लाइब्रेरी में नाथपंथ के साथ भगवान बुद्ध और संतकबीर के जीवन दर्शन और इतिहास के बारे में छात्र-छात्राएं और आमलोग जानकारी हासिल कर सकेंगे. Read More


राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवान शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे. उनकी बात सुनी जानी चाहिए थी. पुलिस ने बीजेपी सांसद को गिरफ्तार करने के बजाए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे पहलवानों को गिरफ्तार किया. किसान नेता लखीमपुर जाते समय बीती रात पीलीभीत के एक गुरुद्वारे में रुके थे. पीलीभीत में रुकने के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पहलवानों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. समर्थन जुटाने के लिए खाप पंचायतें की जाएंगी. Read More


बस्ती से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने विरोधी दल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने संसद के उद्घाटन (New Parliament Innaugration) कार्यक्रम के बहिष्कार से लेकर पहलवानों द्वारा गंगा में मेडल बहाने (Wrestlers Protest) को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि नई संसद दुनिया की रेस में आगे रहने के लिए जरूरी थी. Read More


लोकसभा चुनाव 2024 के पहले एक ओर जहां गठबंधन बनने की कवायद शुरू हो गई है और कई दल एक मंच पर साथ आने को तैयार हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश में स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है. बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ बिगुल फूंक रखा है. उधर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी कई मौकों पर संकेत दे चुके हैं अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ तो उसे राज्य में कुछ सीटें ही दी जाएंगी. Read More