UP Top 5 News: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण कार्य दिन रात तेजी से चल रहा है. इस बीच मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं, अगले साल 22 जनवरी को भगवान रामलला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी, जिसके बाद भक्त मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे. योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. Read More
समाजवादी पार्टी को एक और झटका
यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. शिवपाल यादव के बेहद करीबी और सपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना अपने समर्थकों के साथ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर अजय त्रिपाठी ने कहा कि सपा में अब शिवपाल यादव की कोई नहीं सुनता है. उनकी बात नहीं मानी जाती है. Read More
कभी भी गिरफ्तार हो सकती है शाइस्ता
पुलिस अभिरक्षा में मारे गए बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कभी भी गिरफ्तार हो सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक 50 हज़ार की इनामी शाइस्ता परवीन प्रयागराज के आस-पास ही छिपी हुई हैं. एसटीएफ (STF) की 5 टीमें शाइस्ता की तलाश में जुटी हुई हैं और उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक गद्दी मुस्लिम समाज के लोग शाइस्ता को छिपने में मदद कर रहे हैं. प्रयागराज और उससे सटे कौशाम्बी में गद्दी मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. इसे देखते हुए कौशाम्बी के सराय अकील इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. Read More
अतीक अहमद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
माफिया अतीक अहमद को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उमेश पाल शूटआउट केस से ठीक पहले साबरमती जेल में अतीक अहमद से एक महिला ने भी मुलाकात की थी. ये महिला पहले भी कई बार अतीक अहमद से जेल में मुलाकात कर चुकी है. साबरमती के साथ ही देवरिया, बरेली और प्रयागराज की जेलों में भी ये महिला अतीक अहमद से मिलने आती थी. जांच में सामने आया है कि ये महिला प्रयागराज के करेली इलाके की रहने वाली है और मुस्लिम समुदाय से ही है. Read More
चारधाम यात्रा पर मौसम की मार
चारधाम यात्रा के बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन जिलों में अगले पांच दिनों के लिए बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही प्रशासन को चारधाम आने वाले यात्रियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित देश के दूसरे राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि वे उत्तराखंड मौसम का अपडेट लेने के बाद ही यात्रा शुरू करें. Read More