UP Top 5 News: सीएम योगी का आज से दो दिवसीय दौरा, विपक्षी दलों की बैठक पर ब्रजेश पाठक का तंज, यूपी की 5 बड़ी खबरें
UP Top 5 News Headlines: ABP News पर 24 जून 2023 की दोपहर बड़ी खबरें, सीएम योगी के मथुरा दौरे से लेकर विपक्षी दलों की बैठक पर क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक. एक क्लिक में पाएं सभी खबरें.
आज से सीएम योगी का दो दिवसीय मथुरा दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज से दो दिवसीय मथुरा का दौरा शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं. कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन शनिवार को शाम 4:20 बजे होगा. सबसे पहले बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में जनसभा होगी. सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में पीएम मोदी के नौ साल पूरे होने पर कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ करीब एक घंटा रहेंगे. Read More
विपक्षी दलों की बैठक पर ब्रजेश पाठक का तंज
पटना में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हुई विपक्षी दलों की महाबैठक पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निशाना साधा है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी देश के लिए लड़ाई लड़ रही है जबकि विपक्षी दल कुर्सी के लिए एकजुट हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, यहां से विपक्ष का सफाया हो जाएगा. Read More
यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चार आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. तबादला लिस्ट के अनुसार आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता को डीजी रूल्स एंड मैनुअल बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक आशीष गुप्ता प्रतीक्षारत सूची में थे. तनूजा श्रीवास्तव को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले तनूजा श्रीवास्तव की तैनाती डीजी रूल्स एंड मैनुअल के पद पर थी. पद्मजा चौहान एडीजी फायर सर्विसेज बनी हैं. आईपीएस राजीव मल्होत्रा को डीआईजी यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज बनाया गया है. Read More:
उमेशपाल हत्याकांड में दिल्ली में छापेमारी
उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट के मामले में शुक्रवार को पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने अशरफ के साले सद्दाम और पत्नी जैनब फातिमा की तलाश में दिल्ली में पुलिस की टीमें पुरानी दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी की है. दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में माफिया अतीक अहमद का फ्लैट है उसी फ्लैट में रहकर अतीक का बेटा उमर पढ़ाई करता था. पुलिस शाइस्ता की भी दिल्ली में तलाश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि शाइस्ता भी दिल्ली में कहीं छिपी हो सकती है. Read More
भ्रष्टाचार पर धामी सरकार का चाबुक
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही हैं. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के चार अलग-अलग मामलों में आरोपी पांच अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. इनमें देहरादून का चर्चित कोचर कॉलोनी में भ्रष्टाचार मामले में होटल व्यवसायी समेत दो लेखपाल आरोपी है. सरकार ने जांच के बाद दोनों लेखपालों पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है, जबकि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के उप महाप्रबंधक (वित्त) के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
Read More