'जितना बड़ा अपराधी उनता बड़ा समाजवादी', पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला
UP News: पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आगरा में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई. इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने यूपी में अपराध में शामिल लोग अखिलेश यादव के चहेते ही क्यों निकलते हैं.
Agra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर (17 सितंबर) को सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई.पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आगरा पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया .पर्यटन मंत्री ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास आयोजन स्थल पर पहुंचे. इस दौरान आगरा के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा.
सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, सेवा कार्य सहित अन्य काम किए जायेंगे. ताजमहल के पश्चिमी गेट से आज स्वक्षता की शुरुआत की गई और एक संदेश दिया गया कि निरोगी रहना है तो सफाई बहुत जरूरी है, अपने आस पास और समाज में सफाई रखने से हम स्वस्थ देश का निर्माण कर सकते है. इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है जिसमे जनप्रतिनिधि अधिकारी सभी शामिल है , इस सेवा पखवाड़ा के तहत अनेकों कार्य किए जायेंगे. निरोगी रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है. इसलिए आज सफाई कार्य से शुरुआत की है.
जितना बड़ा अपराधी उनता बड़ा समाजवादी
इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और इंडी गठबंधन के लोग हताश है, इसलिए कुछ भी बोल रहे है. उत्तर प्रदेश में जहा जहा अपराध होते है. वहां अपराध में शामिल लोग उनके चहेते ही क्यों निकलते है, चाहे अयोध्या की घटना हो , कन्नौज सुल्तानपुर की घटना हो उनके शागिर्द ही क्यों शामिल होते है. इसका मतलब साफ है कि उत्तर प्रदेश की जनता 2012 से 2017 के बीच महसूस किया और झेला, उसी समय उत्तर प्रदेश के लोगो ने एक नारा दिया था कि जितना बड़ा अपराधी उनता बड़ा समाजवादी.
क्या बोले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बोलते हुए कहा कि अखिलेश जी के गिरोह के लोग जब जब गुंडई करते है और इनकी गुंडई पर पुलिस कार्यवाही करती है तो अखिलेश यादव उनके सरदार के रूप में सामने आते है , जो डकैती हुई थी उसमे सोना भी बरामद हो गया है , इसलिए में कह रहा हु कि जब जब उन लोगो पर कार्यवाही होती है तो गिरोह के सरगना के तौर पर अखिलेश यादव को पीड़ा होती है .उप चुनाव पर कहा कि 10 सीट पर परिणाम अच्छे आयेंगे क्योंकि इंडी गठबंधन के लोगो ने जनता को गुमराह करने का काम किया था , संविधान और आरक्षण को लेकर झूठा प्रचार किया था.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा सांसद बर्क बोले- 'CM योगी हीन भावना से ग्रस्त हैं, हिंदू-मुस्लिम करना चाहते हैं'