UP Tourism News: यूपी (UP) में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने कई कदम उठाए हैं. इस कड़ी में हेलीपोर्ट या रोपवे सेवा का विस्तार, गोरखपुर (Gorakhpur) में सरकारी क्षेत्र का पहला वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नौसेना पोत आईएनएस गोमती को लखनऊ लाने का फैसला, ब्रज क्षेत्र में कार रैली के आयोजन के माध्यम से यूपी में एडवेंचर टूरिज्म को आगे बढ़ाने की कोशिश हो रही है.
पर्यटकों को सुविधाओं के साथ रोमांच का अहसास कराने के लिए योगी सरकार की योजना प्रदेश के प्रमुख शहरों- आगरा, मथुरा, लखनऊ और प्रयागराज में हेलीपोर्ट, विंध्याचल और चित्रकूट के बाद बरसाना और प्रयागराज से भी रोपवे सेवा शुरू करने की है. मथुरा और आगरा में पीपीपी मॉडल पर हेलीपोर्ट संचालन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. बाकी शहरों में यह सेवा चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी. इसस पहले पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ साल पहले देश की पहली जलपरिवहन परियोजना 'क्रूज सेवा' शुरू हुई थी. ऐसे में हाल के सालों में वाराणसी आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
रामगढ़ ताल में कयाकिंग का भी मिलेगा प्रशिक्षण
उसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में पर्यटन केंद्र बनाने और वहां के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए गोरखपुर के रामगढ़ ताल के किनारे एडवेंचरस वाटर स्पोर्ट्स बनाया गया है. यहां एडवेंचरस वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने के साथ अंतरराष्ट्रीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षण भी प्राप्त किया जा सकेगा. इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले इस ताल में कयाकिंग भी शुरू करा दी गई है. कयाकिंग की सुविधा अभी तक गोवा, मुंबई और केरल आदि जैसे समुद्र तटीय जगहों पर मिलती थी. गोरखपुर के रामगढ़ ताल में कयाकिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bundelkhand Expressway के उद्घाटन से पहले अखिलेश यादव का BJP सरकार पर निशाना, Video ट्वीट कर किया यह दावा