Light and Sound Show in Agra Fort: ताजनगरी आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. आगरा आने वाले पर्यटक लाइट एंड साउंड शो का लुफ्त उठा सकेंगे. ताजनगरी आगरा में रोजाना बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं और ताजमहल सहित आगरा किला और अन्य स्मारकों का दीदार करते हैं.


आगरा के पर्यटकों को विरासत और संस्कृति से रूबरू कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार आगरा के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि लाइट एंड साउंड शो से आगरा के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. आगरा आने पर्यटकों के जल्द लाइट एंड साउंड शो शुरू होने वाला है, जिसका ट्रायल किया जाएगा.


मुगलों के साथ दिखेगा छत्रपति शिवाजी का शौर्य


आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की जाएगी.  उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो में मुगल बादशाह, आगरा की विरासत संस्कृति, शिवाजी के आगरा आगमन दर्शाते हुए लाइट एंड साउंड शो को तैयार किया गया है. जब पर्यटक आगरा आएगा और ताजमहल का दीदार करने के बाद शाम को लाइट एंड साउंड का लुत्फ उठाएगा.


साथ ही रात्रि विश्राम भी करेगा तो पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इसका लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जल्द ही ट्रायल भी शुरू होगा. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से लाइट एंड साउंड शो का समय 7 बजे से 10 बजे तक किया गया है. अभी और परमिशन मिलना बाकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ट्रायल की शुरुआत की जाएगी.


पर्यटक उद्योग को मिलेगा फायदा 


आगरा का पर्यटन उद्योग लंबे समय से मांग कर रहा था कि आगरा में पर्यटकों के ठहराव के लिए सरकार कदम उठाए, जिससे आगरा पर्यटन को बढ़ावा मिले. आगरा के पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों की मांग थी कि पर्यटक दिन में आगरा आता है और ताजमहल देखकर चला जाता है, जिससे पर्यटन उद्योग को कोई ज्यादा लाभ नहीं होता है. कुछ ऐसा हो कि पर्यटक आगरा में रात्रि विश्राम करें.


शो का रात में लुत्फ उठा पाएंगे टूरिस्ट 


अब आगरा आने वाले पर्यटकों को लाइट एंड साउंड का लुफ्त मिलने जा रहा है. जल्द ही ट्रायल शुरू हो जाएगा और आने वाले दिनों में आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो की सौगात पर्यटकों मिलेगी और पर्यटक आगरा किला में लाइट एंड साउंड का लुफ्त उठाएंगे.


ये भी पढ़ें: Rampur News: रामपुर में BJP जिला अध्यक्ष के बेटे ने पुलिसकर्मियों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, जांच के आदेश