Indian Railway News: दिवाली के त्योहार पर हर साल मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से बड़ी संख्या में लोग अपने घर आते हैं. ऐसे में ट्रेनों से लेकर बस और हवाई जहाज के टिकट खरीदने में जमकर मारामारी देखने को मिलती है. इस बार भी ये राह आसान होने वाली नहीं है. दिवाली पर घर आने के लिए अभी से ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मशक्कत शुरू हो गई है. मुंबई से यूपी आने वाली ट्रेनों में 139 तक की वेटिंग पहुंच गई है. दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है. 


29 अक्टूबर से दीपावली का त्योहार शुरू हो जाएगा. इस दौरान मुंबई से लखनऊ आने वाले ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 26, 27 और 28 अक्टूबर की ट्रोनें में वेटिंग सौ से ऊपर पहुंच गई है. जबकि वेटिंग रिग्रेट और थर्ड एसी रिग्रेट में वेटिंग 140 तक पहुंच चुकी ही. जिस हिसाब से टिकटों की मांग है उम्मीद है कि ये वेटिंग 200-300 तक पहुँच सकती है. 


ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग
दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में भी ऐसी ही मारामारी देखने को मिल रही है. लखनऊ मेल की बात करते इन तीन तारीखों पर 67, 57, 68 व थर्ड एसी में 40 से 65 तक की वेटिंग चल रही है गोमती एक्सप्रेस, वैशाली, अयोध्या-दिल्ली, पद्मावत, गोरखधाम और कैफियत एक्सप्रेस में भी वेटिंग बढ़ती जा रही है. 


इसी तरह एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस से लखनऊ आने वालों के लिए स्लीपर में 67, 72, 25 वेटिंग व थर्ड एसी में रिग्रेट हैं. कुशीनगर एक्सप्रेस और अवध एक्सप्रेस में वेटिंग बढ़ रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिवाली पर यात्रा के लिए उन्हें जमकर पसीना बहाना पड़ सकता है. 


हवाई जहाज का किराया भी हुआ दोगुना
ट्रेन ही नहीं हवाई जहाज की टिकटों की भी मांग बढ़ गई है. दिल्ली से लखनऊ तक हवाई जहाज से आने के लिए टिकटों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं. जाहिर है इसके लिए लोगों को अपनी जेब काफी हद तक जेब ढीली करनी पड़ सकती है. इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया की टिकटें 6 हजार से 10 हजार के बीच बिक रही हैं. 


'अखिलेश यादव की इच्छा हुई पूरी', अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद पिता की पहली प्रतिक्रिया