Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को अपने मंत्रियों को नसीहत दी कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ने विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर उनके सुझाव भी लें. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यह नसीहत मंगलवार को लोकभवन में मंत्रिमंडलीय समूह की बैठक के दौरान दी.


एक सरकारी बयान के अनुसार योगी ने मंत्रियों से कहा, ''हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहते हैं. मंडलीय भ्रमण के दौरान हमें विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद कर सुझाव लेना चाहिए.'' कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के बीच समन्वय पर जोर देते हुए योगी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अपने राज्य मंत्री गणों के साथ समन्वय बनाए रखें और विभागीय बैठकों में राज्य मंत्रियों को सम्मिलित रखें.


भ्रष्टाचार की घटना स्वीकार्य नहीं- सीएम


उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, अनियमितता की एक भी घटना स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘निर्णय योग्‍यता के आधार पर लें और जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें.’’ गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद 'सरकार आपके द्वार' नारे के साथ मंडलीय दौरे के लिए मंत्रियों के 18 समूहों का गठन किया था और अब तक मंत्रियों के दौरे के दो चरण पूरे हो चुके हैं.


मंत्री समूहों की रिपोर्ट नोडल अधिकारियों देंगे- मुख्यमंत्री


मंत्रियों के दौरे के समय जन चौपाल में जनता के सकारात्मक भाव की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि मंत्री समूहों की रिपोर्ट संबंधित जिलों के नोडल अधिकारियों को दी जाए, जाति जन अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को गति दी जा सके. उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने जिन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत बताई है, उस पर अमल किया जाए.


उन्होंने थाना दिवस, तहसील दिवस, विकासखंड दिवस को अपने उद्देश्यों में सफल बनाने में मंत्रियों से भी अपनी सक्रिय भूमिका के निर्वहन की अपेक्षा की. बैठक में सभी 18 मंत्री समूहों के अध्यक्षों ने अपने प्रभार वाले मंडलों की स्थिति के बारे में जनपदवार जानकारी दी.


यह भी पढ़ें:


Hapur News: 2 दलित छात्राओं को निर्वस्त्र करने के मामले में कार्रवाई, टीचर्स पर संगीन धाराओं में केस दर्ज


UP में OBC की 18 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के फैसले पर रोक बरकरार, HC में अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई