UP News: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच यूपी में परिवहन निगम (UP Transport Corporation) की बसों पर भी हमला हो रहा है. बसों में तोड़फोड़ के साथ उनको जलाया भी गया है. इसके चलते अब यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को कुछ टिप्स दे रही हैं. इन टिप्स में ड्राइवर और कंडक्टर को खुद की और बस की सुरक्षा के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के बारे में बताया जा रहा है.


क्या बोला एसोसिएशन?
यूपी रोडवेज एंप्लाइज एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि सभी ड्राइवर और कंडक्टर को यह बताया जा रहा है कि वह प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वाली बसों के ड्राइवर और कंडक्टर से समंवय बनाये. अलग-अलग जिलों की स्थिति की जानकारी लें. जैसे कोई बस अगर वाराणसी से लखनऊ आ रही है तो उसके ड्राइवर और कंडक्टर से पूछे कि रास्ते में जो भी जिले पड़े वहां के हालात कैसे हैं. जिस रूट से वह बस लेकर आ रहे हैं वहां माहौल कैसा है, क्या सुरक्षित है या नहीं? इसके साथ ही सभी ड्राइवर और कंडक्टर को यह भी कहा जा रहा है कि जब किसी गंतव्य के लिए जाएं तो रास्ते में पुलिस चौकी और थाने के पास जगह-जगह वहां के हालात का अपडेट भी लें. वहां पता कर लें कि आगे बस ले जाना सुरक्षित है, किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं?


इन शहरों में हुआ प्रदर्शन
बता दें कि यूपी समेत देश कई राज्यों में अग्निपथ योजना के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यूपी में बलिया, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, कानपुर, आगरा, लखनऊ समेत कई शहरों में भारी विरोध हुआ है. बलिया में तो प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में भी आग लगा दी थी. वहीं अब प्रशासन ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें-


Agnipath Scheme: 'अग्निपथ विरोध के लिए सपा और कांग्रेस जिम्मेदार', स्‍वतंत्र देव सिंह का बड़ा आरोप


Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ विरोध मामले में अलीगढ़ में चार आरोपियों पर केस दर्ज, अबतक 50 लोग गिरफ्तार