Rae Bareli News: ठंड शुरू होते ही सड़क दुर्घटनाओं  (Road Accidents)में इजाफा शुरू हो जाता है. इसी को लेकर प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू (Venkateshwar Lu) ने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें परिवहन, एनएचएआई, यातायात सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को सड़कों पर रेडियम लाइनिंग व वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए. साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सड़कों पर जल्द से जल्द गड्ढे भरने के भी निर्देश दिए गए.  प्रमुख सचिव ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव (Mala Srivastava) सहित अन्य अधिकारियों के साथने बैठक की.


बैठक को लेकर कलेक्टर ने दी जानकारी


मालूम हो की ठंड आते ही सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने लगती हैं. सड़क पर गड्ढे और अन्य तरह की लापरवाही इन हादसों का कारण बनते हैं. इसी पर सतर्कता बरतते हुए प्रमुख सचिव ने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अभ्युदय योजना के तहत मेधावी बच्चों के पठन-पाठन आदि पर भी चर्चा हुई. जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से प्रमुख सचिव साहब आए थे और हमारे यहां पर दो कार्यक्रमों की समीक्षा उन्होंने विशेष रुप से की है, एक रोड सेफ्टी का था और एक अभ्युदय योजना को लेकर था.


अभ्युदय योजना में ज्यादा से ज्यादा बच्चे जोड़े जाएं
अभ्युदय योजना को लेकर उन्होंने बताया प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मेधावी छात्रों के लिए  समाज कल्याण विभाग द्वारा  कोचिंग चलाई जा रही है. सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि हेलमेट्स की डिजाइन को लेकर कुछ आपत्तियां हैं, इनको हम लोग चेक कराएंगे कि किस प्रकार के हेलमेट प्रचलन में मार्किट में है. उन्होंने कहा कि  गाड़ियां विशेषकर जो ट्रैक्टर हैं उन पर रेडियम टेप लगाने के निर्देश मिले हैं ताकि कोहरे में दुर्घटनाओं को कम से कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की भी समीक्षा हुई जिसको लेकर इस योजना में और ज्यादा बच्चों को जोड़ने के लिए कहा गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि हम इस योजना को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Exclusive: डिंपल यादव ने किया मैनपुरी में जीत का दावा, कहा- 'धरा रह जाएगा BJP का बूथ मैनेजमेंट'