Vehicle Tax Penalty: अगर आपने कमर्शियल वाहन पर टैक्स पैनल्टी नहीं चुकाई है और अब ये पैनल्टी बढ़ती ही जा रही है तो ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है. ये लोग जल्द ही एआरटीओ के दफ्तर जाकर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर इस समस्या का निपटारा कर सकते हैं. सोमवार से परिवहन विभाग के द्वारा इसकी शुरुआत हो गई है.
लखनऊ में करीब 32 हजार से अधिक व्यवसायिक वाहन हैं जिन पर परिवहन विभाग का क़रीब 82 करोड़ रुपये से अधिका का बकाया है. परिवहन विभाग सोमवार शाम से पोर्टल की शुरु कर दिया है, जिसमें ऐसे वाहनों की टैक्स पैनल्टी का धनराशि जा करने या फिर उसे माफ किया जाना है या नहीं इसकी प्रक्रिया की जा रही है.
परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना
इसे लेकर परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव एल वेंकेटेश्वर लू ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. इससे प्रदेश भर के करीब साढ़े छह लाख व्यवसायिक वाहनों को लाभ होगा. आंकड़ों के मुताबिक इन वाहनों पर परिवहन विभाग करीब 500 करोड़ रुपये का बकाया है.
एकमुश्त समाधान योजना के तहत ऐसे वाहनों के मालिकों को एकमुश्त निश्चित रकम अदा करने के बाद पैनल्टी से मुक्ति मिल जाएगी. उनके वाहन पर लगा टैक्स दंड माफ कर दिया जाएगा. इनमें से ज्यादातर ऐसे वाहन हैं जिन पर टैक्स और पैनल्टी की बकाया राशि लगभग बराबर है. ऐसे वाहन मालिक आधी धनराशि चुकाकर बाकी टैक्स से मुक्त हो सकते हैं. ये योजना जनवरी महीने तक चलेगी.
मायावती ने किया UPPSC अभ्यार्थियों की मांग का समर्थन, सरकार से कर डाली ये मांग
इस बारे में जानकारी देते हुए अपर परिवहन कमिश्नर पुष्पसेन सत्यार्थी ने कहा कि इस बार एकमुश्त समाधान योजना अलग है. इस बार नियमों में कई बदलाव भी किए गए हैं. पिछली बार कुछ तय अवधि का टैक्स माफ करने की योजना शुरू हुई थी लेकिन इस बार अगर किसी वाहन में एक महीना की भी टैक्स या पैनल्टी बकाया है तो वो भी इसका लाभ उठा सकते हैं.