लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने अहम आदेश जारी किया है. इसके तहत वाहनों पर जाति लिखने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. विभाग द्वारा जारी आदेश में ऐसा पाये जाने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा. प्रदेश में वाहनों पर जाति लिखने का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के एक शिक्षक ने प्रधानमंत्री को इस संबंध में खत लिखा था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुये प्रदेश सरकार को ये शिकायत भेज दी थी.


धारा 177 के तहत होगा चालान


यही नहीं अब परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश में अभियान चलाने का आदेश दिया है. विभाग के परिवहन आयुक्त ने इस आदेश को जारी किया है. इस आदेश में साफ किया गया है कि धारा 177 के अंतर्गत चालान होगा या फिर गाड़ी सीज कर ली जाएगी.


मुंबई के रहने वाले हैं शिक्षक


मुंबई के उपनगर कल्याण के रहने वाले शिक्षक हर्षल प्रभु ने प्रधानमंत्री का ध्यान इस तरफ दिलाया. उन्होंने पीएम मोदी से शिकायत की. अपनी शिकायत में लिखा कि यूपी व कुछ अन्य राज्यों में वाहनों पर जाति लिखकर लोग गर्व महसूस करते हैं. इससे सामाजिक ताने बाने को नुकसान पहुंचता है. यह कानून के खिलाफ है.


ये भी पढ़ें.


कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हमला, 'केरल में गाय की हत्या करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी'