महाकुंभ भगदड़ पर योगी के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- 'हादसा दुखद, नहीं होनी चाहिए राजनीति'
UP News: आगरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने महाकुंभ हादसे पर बड़ा बयान दिया. परिवहन मंत्री ने कहा कि, महाकुंभ भगदड़ दुखद है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिये. उन्होंने बजट को शानदार बताया है.

Mahakumbh Stampede: आगरा पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह (Daya Shankar Singh) ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सील यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वोत्तर के 250 छात्र आगरा भ्रमण पर आए. छात्रों को आगरा के शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ अन्य स्थल पर भ्रमण कराया गया और क्षेत्रीय भाषा परिवेश का आदान-प्रदान किया गया. साथ ही कहा गया कि पूर्वोत्तर के जो राज्य हैं वह भारत के महत्वपूर्व राज्य है और हम सब एक ही देश के वासी हैं.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक मौका है, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सील यात्रा का आयोजन होता है. परिवहन मंत्री ने बजट पर कहा कि यह बजट आम लोगों का बजट है और इससे ₹100000 प्रति महीना कमाने वाले व्यक्ति को लाभ मिलेगा. अब इनकम टैक्स के तौर पर लोगों को बड़ी बचत होगी, पीएम मोदी और वित्त मंत्री के नेतृत्व में यह शानदार बजट पेश किया गया. यह बजट आम लोगों का बजट है, इतना शानदार बजट आया है जिसमें आम लोगों को राहत दी गई है. इससे करोड़ों लोगों को फायदा होगा.
महाकुंभ भगदड़ पर नहीं होनी चाहिये राजनीति
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुए हादसे पर अखिलेश यादव के सवाल पर का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है जिसमें करोड़ों लोग शामिल होते हैं. मौनी अमावस्या को जो भगदड़ हुई वह एक दुखत हादसा है और हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को आने-जाने की परिवहन व्यवस्था को लेकर कहा कि परिवहन विभाग द्वारा महाकुंभ के लिए 700 बसें चलाई गई थी.
जब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी तो 100 अतिरिक्त बसों को जोड़ा गया है, अब कुल 800 बस श्रद्धालुओं के लिए चलाई जा रही है. श्रद्धालुओं को महाकुंभ में आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो , परिवहन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस का संचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में बना नया रिकॉर्ड, जनवरी में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

