Bhadohi News: यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भदोही जनपद में प्रेसवार्ता कर अखिलेश यादव, मायावती और कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई और कहा की ये सभी परिवार पार्टी है. सहयोगी पार्टी सुभासपा और निषाद पार्टी के विधायक सहित दर्जन भर लोगों पर पेपर लीक मामले पर आरोप तय होने पर कहा की योगी मोदी सरकार में भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विधायक है तो भी कानून का राज चलेगा और गलत करने पर जेल जाना ही होगा. 


परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि भदोही जनपद में सरकारी बसों के अभाव में एक हफ्ते के अंदर यहां बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. भदोही के ज्ञानपुर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट 2024 की उपलब्धि गिनाने आए उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बैठक कर अपील की है की डबल इंजन की सरकार के कामों को जनता के बीच जाकर विनम्र हो उनके कामों को आगे बढ़ाए .वहीं आने वाले उपचुनाव और 2027 के आम चुनाव की तैयारी करने की बात कहीं है. 


कांग्रेस मां बेटे की पार्टी
परिवहन मंत्री ने प्रेसवार्ता में पेपर लीक में आरोप तय होने के पत्रकारों के सवाल पर कहा की सहयोगी पार्टी में सुभासपा के पार्टी से विधायक बेदीराम और निषाद पार्टी से ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे हो, गलत करेंगे तो जेल जाएंगे. मंत्री ने कहा की हमारी योगी मोदी की सरकार में कानून का ही राज चलेगा. हमारी भाजपा में बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं तक का सम्मान होता है और उन्हें मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बनाया जाता है. कांग्रेस पार्टी मां बेटे बेटी की पार्टी है.


फिलहाल योगी ही बने रहेंगे सीएम
वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के बाबत कहा कि संगठन बड़ा है और पार्टी उसी पर काम करती है. कौन सीएम होगा कौन नही होगा, ये केंद्रीय नेतृत्व ही तय करता है. फिलहाल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बने रहेंगे. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सहित पूरा विपक्ष राजनीति कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है. ये लोग पहले खुद अपने को देखें, समाजवादी पार्टी में बाप बेटे की पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में बहन भाई और भतीजे की पार्टी है.


एक हफ्ते में शुरू होगा बसों का संचालन
उत्तर प्रदेश में लगातार भाजपा की सरकार होने के बावजूद आम जन मानस के लिए मिर्ज़ापुर, वाराणसी, जौनपुर जिले में और गृह जनपद में भी एक तहसील से दूसरे तहसील आने जाने के लिए सरकारी बसों का अभाव है. इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर काम कर रहे है. आगे भी करेंगे. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा की मैं वादा करता हूं की एक हफ्ते के अंदर यहां सभी तरह के बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके पहले यहां क्या हुआ कौन क्या किया इससे मतलब नहीं है. परिवहन मंत्री ने कहा की मैं जानता के लिए ही काम करता हूं और जो कहता हूं उसे जरूर करता हूं.


ये भी पढ़ें: चाचा शिवपाल का कटा पत्ता, अखिलेश यादव ने इस ब्राह्मण नेता को विधानसभा में बनाया नेता प्रतिपक्ष