Unnao News: उन्नाव नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विजयी हुईं बीजेपी प्रत्याशी श्वेता मिश्रा का शपथ ग्रहण समारोह एक रिसॉर्ट में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज मौजूद रहे. बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद अब प्रदेश का विकास तेजी से होगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उन्नाव नगर पालिका को स्मार्ट और आदर्श नगर पालिका बनाना है.


'ट्रिपल इंजन की सरकार में तेजी से होगा विकास'
उन्नाव नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी श्वेता मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. आज उन्नाव सदर क्षेत्र के एक रिजॉर्ट में उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में यूपी सरकार में कैबिनेट व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शिरकत की. कार्यक्रम में उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में नव निर्वाचित उन्नाव नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा के साथ ही निर्वाचित सभासदों को भी शपथ दिलाई गई. मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद अब विकास तेजी से होगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्नाव नगर पालिका को स्मार्ट और आदर्श नगर पालिका बनाना है.


'सपा सरकार में सीओ को बोनट पर बांधकर घुमाया जाता था'
वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आरोप लगाते हुए पूर्ववर्ती सपा सरकार पर हमला बोला. दयाशंकर सिंह ने कहा की सपा सरकार में सीओ को बोनट पर बांधकर घुमाया जाता था, अब कार्रवाई की जा रही है तो लोगों को तकलीफ हो रही है.


'ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम जारी'
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ओवरलोडिंग को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा की ओवरलोडिंग पर मिलीभगत को लेकर 12 अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है. वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दावा किया कि पुलिस, खनन और परिवहन विभाग ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए काम कर रहे हैं और जो अधिकारी ओवरलोडिंग के खेल में संलिप्त पा जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें:


New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे या नहीं? रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिया ये जवाब