Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग के कार्यालयों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिये अलग से काउंटर बनाये जाएंगे. राज्य के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने यह आदेश जारी किया है. इससे पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को परेशानी से काफी हद तक राहत मिलेगी.
राज्य के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह के जरिये गुरुवार (7 नवंबर) को राज्य के सभी सम्भागीय परिवहन अधिकारियों और सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को आदेश की कॉपी भेजे दी गई है.
आदेश में क्या कहा?
इस आदेश में कहा गया है कि सभी सम्भागीय और सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन, वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र और इससे सम्बन्धित अन्य कार्यों के लिये जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं की सुविधा के वास्ते अलग से काउंटर खोले जाएं.
परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि परिवहन कार्यालयों में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से इन वर्गों के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा उनके लिये अलग से काउंटर सुनिश्चित किया जाए और काउंटर के सामने ही उनके बैठने की व्यवस्था भी की जाए.
इस वर्ग को मिलेगा छुटकारा
यूपी परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि इस आदेश से वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं को परिवहन कार्यालयों में होने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी. इससे उनका समय भी बचेगा.
आदेश में क्या कहा गया है?
परिवहन कार्यालय प्रत्यक्ष रूप से आम जन-मानस से जुड़ा हुआ विभाग है. जिसमें ड्राइविंग लाईसेंस, फिटनेस, वाहन पंजीयन तथा वाहन सम्बन्धी अन्य कार्यों का निष्पादन किया जाती है. आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त कार्यों के निष्पादन हेतु कार्यालय में भिन्न-भिन्न कार्यों हेतु पृथक-पृथक काउण्टर बने हुए हैं, जिन पर आवेदक जाकर अपने कार्यों को पूर्ण कराते हैं, परन्तु आवेदकों की अत्यधिक संख्या होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों / भूतपूर्व सैनिकों एवं महिलाओं को अपने कार्य कराने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
आदेश में कहा गया है कि अतः उक्त के दृष्टिगत आपको निर्देशित किया जाता है कि प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों एवं महिलाओं की सुविधा हेतु प्रदेश के समस्त संभागीय / उप संभागीय परिवहन कार्यालयों में पृथक काउण्टर स्थापित कराया जाना सुनिश्चित करें. साथ ही उक्त स्थापित किये जाने वाले काउण्टर के सम्मुख ही उनके बैठने की उचित व्यवस्था भी करायें.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका, ट्रांसफर पॉलिसी को बताया भेदभावपूर्ण