Etah News: एटा (Etah) जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र के बाबसा गांव (Babasa Village) के पास एटा-आगरा रोड ( Etah-Agra road) पर मथुरा (Mathura), वृंदावन (Vrindavan) से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) के खाई में पलट जाने से दो लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गयी और 9 श्रद्धालु घायल हो गए जिनको एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) मे भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 श्रद्धालु सवार थे.  हादसे की जानकारी मिलते ही एटा का पुलिस और प्रशासनिक अमला एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचा और घायलों को समुचित इलाज दिलाये जाने की व्यवस्था की. हादसे का कारण फिलहाल ट्रैक्टर चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.


मथुरा-वृंदावन से लौटते वक्त हुआ हादसा


 यह हादसा एटा जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव बाबसा के पास आज हुआ. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिये एटा से 16 अगस्त को गए थे. श्रद्धालु मथुरा, वृंदावन, नन्द गांव, बरसाना के दर्शन कर अलीगंज के अपने गांव अमरौली रतनपुर वापस लौट रहे थे, तभी आज सुबह लगभग 3.30 बजे एटा-आगरा रोड पर बाबसा मोड़ से पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को नींद आने के कारण पलट गई.  इस हादसे में सृष्टि (12), निशा (15) की मौके पर ही  मौत हो गई.


सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी 


फिलहाल एटा मेडिकल कॉलेज में सभी घायल श्रद्धालुओं का इलाज करवाया जारी है. इस हादसे में घायल हुए पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि हम लोग घूमते-घूमते थक चुके थे. बीती रात हमने ट्रैक्टर चालक से रुकने का अनुरोध किये था और कहा था कि आज रात यहीं पर बिताएंगे, लेकिन ट्रैकटर चालक नहीं माना और वह रात में ही चल दिया. थकान के कारण उसे नींद आ गई और यह हादसा हो गया.


चालक को नींद आने की वजह से हुआ हादसा


वहीं हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि कोतवाली देहात को सूचना मिली कि प्रात: 3.30 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई है. इसके तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जबकि आठ व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये लोग कासगंज के रहने वाले हैं और मथुरा से दर्शन करके लौट रहे थे. तभी ड्राइवर को अचानक नींद आ गई और ये हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि संबंध में और छानबीन करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Noida Viral Video: गार्ड से बदतमीजी करने वाली गालीबाज महिला को पुलिस ने किया अरेस्ट, एडीसीपी नोएडा ने दी ये अहम जानकारी


Shrikant Tyagi Case: त्यागी समाज की महापंचायत से पहले बीजेपी सांसद महेश शर्मा की पुलिस को चिट्ठी, जताई ये बड़ी आशंका