UP News: कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर जाने वालों को अगले कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कानपुर-लखनऊ हाईवे पर कुछ काम चल रहा है, इस वजह से 20 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर के बीच रात में दो बजे से सुबह नौ बजे तक आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल, कानपुर से लखनऊ जाने वाली हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहे और त्रिभुवनखेड़ा के बीच हाईवे के ऊपर निकलने वाले निर्मामाधीन कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गाटर यानी बीम रखने और उसे वेल्डिंग करने का काम किया जा रहा है. इसी वजह से एक लेन 20 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर के बीच करीब 20 दिनों के लिए बंद रहेगी.
इस एक्सप्रेसवे का काम कर रही संस्था ने 20 दिनों में काम पूरा करने की बात पुलिस अधिकारियों से कही है. वहीं पुलिस ने इस दौरान जाम की हालत न बने इसके लिए अपने ओर से तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि हाईवे पर 20 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
NGT ने वाराणसी प्रशासन से पूछा - क्या आप पी सकते हैं गंगा का पानी? कहा- बोर्ड लगवा दें...
क्या बोली पुलिस
ट्रैफिक प्रभारी भुवन सिंह मौर्य ने बताया कि रात में काम शुरू होने के बाद सुबह नौ बजे तक यह काम चलेगी. इस दौरान हाईवे पर अचलगंज इलाके में आजाद मार्ग चौराहा से त्रिभुवनखेड़ा चौराहा से पहले करीब 700 मीटर तक लखनऊ से कानपुर जाने वाली लेन को पूरी तरह बंद रखा जाएगा. जबकि दूसरी लेन को ही दो भागों में बांट कर ट्रैफिक चलाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गाड़ियों का आवाजाही केवल एक ही लेन के जरिए होगी. यह डायवर्जन केवल 700 मीटर के लिए होगा. इसके बाद दोनों ओर से गाड़ी अपनी-अपनी लेन में जा सकेंगी. लेकिन सुबह नौ बजे काम खत्म होने के बाद दोनों ही लेनों को खोल दिया जाएगा. इस दौरान यहां पांच से छह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.