UP News: यूपी के सीतापुर में 2 बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली, दोस्त ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान, जांच में जुटी पुलिस
Sitapur Crime: पीड़ित अजय की हालत स्थिर है और उनका अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और यदि हमलावर उन्हें दिखाई दें तो वे उन्हें पहचान लेंगे.
![UP News: यूपी के सीतापुर में 2 बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली, दोस्त ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान, जांच में जुटी पुलिस UP: Two bike-borne assailants shot a young man in Sitapur, friend saved his life by reaching the spot UP News: यूपी के सीतापुर में 2 बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली, दोस्त ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/49dda3717e67f56782df93ced3738924_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sitapur News: सीतापुर में शनिवार को एक युवक को सरेशाम 2 अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक ने तत्काल अपने मित्र को सूचित किया, मौके पर पहुंचे दोस्त ने घायल अजय को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां घायल का इलाज किया गया और अब उसकी हालत स्थिर है. घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह, शहर कोतवाल टी.पी. सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायल का हालचाल जाना.
ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे थे अजय
जानकारी के अनुसार, घायल युवक अजय राठौर ग्राम टेनी थाना पिसावां का रहने वाला है जो सीतापुर स्थित शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत है. रविवार होने के चलते कल संस्थान बंद है इसलिए वह अपनी ड्यूटी कर शाम को अपने घर वापस जा रहा था. तभी रास्ते में रामकोट थाना स्थित मधवापुर रोड पर 2 बाइक सवार लोगों ने अजय पर पीछे से गोली चला दी. गोली लगने के बाद घायल अजय ने अपने मित्र मनीष जायसवाल को फोन किया. मनीष तत्काल मौके पर पहुंच गया जिसने घायल अपने मित्र अजय को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज हुआ. फिलहाल अजय की हालत स्थिर बनी हुई है.
किसी से नहीं थी कोई दुश्मनी
अजय ने बताया कि जब वह घर जा रहा था तभी पीछे से बाइक सवार 2 लोगों ने उस पर गोली चला दी. बाइक सवार दोनों लोग काला गमछा पहने हुए थे. अजय ने बताया की उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसे गोली क्यों मारी गई और किसने मारी यह पता नहीं. हालांकि उनसे कहा कि यदि वह दोबारा हमलावरों को देखेगा तो पहचान लेगा.
पुलिस बोली- अभी कुछ भी कहना संभव नहीं
वहीं, जिला अस्पताल में अजय का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. गौरव शर्मा ने बताया कि अजय के पीठ में गोली लगी है, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है. वहीं, सीओ सिटी सीतापुर पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि अजय कुमार राठौर थाना रामपुर क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर शिक्षण संस्थान में काम करते हैं. शनिवार होने और कॉलेज बंद होने के कारण अजय घर जा रहे थे, रास्ते में पीछे से अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी. उनकी हालत खतरे से बाहर है और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी जांच में लगी हुई है. फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)