Sambhal News: उत्तर प्रदेश के सँभल में दो लड़कियों के प्रेम प्रसंग का अजब मामला सामने आया है. यहां दो मुस्लिम लड़कियां अपने अपने घर से अचानक गायब हो गयी और कई दिन बाद आज जब सामने आईं. उन्होंने बताया कि वह दोनो लिव इन रिलेशन में साथ रह रही हैं और वह अपने लिव इन रिलेशन के रिश्ते को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार गयी हुई थी. जहां उन्होंने कोर्ट में अपने बयान भी दर्ज करा दिए है. अब वह पति-पत्नी के रूप में साथ रह रही हैं.
सँभल के असमोली थाना इलाके की रहने वाली तहसीना और सीमा नाम की इन दोनों लड़कियों का कहना है कि वह एक दूसरे से पिछले 11 साल से प्यार करती हैं. अब वह अपनी अलग दुनिया बसाना चाहती हैं. लेकिन परिवार और समाज के लोगों से उन्हें अपनी जान का खतरा है. तहसीना और सीमा का कहना है कि वह दोनों बालिग हैं. यह उन दोनों का अपना निजी फैसला है. तहसीना पति की भूमिका में रहेगी और सीमा उसकी पत्नी के रूप में रहेगी.
एक ही गांव की है दोनों युवतियां
तहसीना उम्र में सीमा से 8 साल बड़ी है, वहीं सिलाई कढ़ाई का काम करती है, उनके पास और औरतें भी मजदूरी पर काम करती है. इन दोनों का कहना है कि वह एक ही गांव में रहती है और एक दूसरे से चोरी छुपे मिलती रहती थी. लेकिन जब घर वालों ने मिलने पर पाबंदी लगा दी तो उन्होंने घर छोड़ने का फैसला लिया और घर से फरार हो गयी. अब उत्तराखंड में कानूनी सलाह लेने के बाद वह संभल में किसी अज्ञात स्थान पर रह रही हैं. उन्हें समाज और परिवार स्वीकार नहीं कर रहा है. इसलिए उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है.
उन पर कोई दबाव नहीं बनाया जा सकता
तहसीना और सीमा का कहना है कि वह एक दूसरे को पसंद करती हैं और उन्हें लड़के पंसन्द नहीं है. वह दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करती हैं और एक दूसरे से अलग नहीं रह सकती. इसलिए उन्होंने कोर्ट से लिव इन रिलेशन में रहने की इजाज़त ली है. सँभल के समाजसेवी फिरोज़ खान का कहना है कि दोनों लड़कियों को उनके परिवार वालों ने काफ़ी समझाया. लेकिन वह अलग होने को राजी नही है. हमने भी इन्हें समझाया कि इस रिश्ते को समाज और मज़हब स्वीकार नहीं करेगा. लेकिन लड़कियां मान नहीं रही है. क्योंकि दोनों लड़कियां बालिग है तो वह अपना अच्छा बुरा सब समझती है. उन पर कोई दबाव नहीं दिया जा सकता.
ये भी पढ़ें: UP Police Bharti Exam: बिहार, एमपी से यूपी पुलिस की परीक्षा देने आए अभ्यर्थी, कहा- बेल्ट की नौकरी करनी है सर...