UP News: यूपी के महोबा में मचा कोहराम, सांप के काटने से 15 दिन के अंदर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
Mahoba News: दो बेटों की मौत से महेश्वरीदीन का परिवार सदमे में है. अब उन्हें अपने तीसरे बेटे की चिंता सता रही है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार की मदद की गुहार लगाई है.
Mahoba News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) में मूलभूत सुविधाओं से वंचित एक परिवार में 15 दिन के अंदर सांप (Snake) के काटने से दो लोगों की मौत हो गई. पूर्व में सांप के काटे जाने से बड़े बटे की मौत हो गई थी तो आज जहरीले सांप के डसने ने छोटे बेटे ने भी दम तोड़ दिया. परिवार में एक के बाद एक हो रही मौतों से कोहराम मचा हुआ है. पूरे परिवार को जहरीले सांप का डर सता रहा है, कोई इसे अनहोनी बता रहा रहा है तो कोई मूलभूत सुविधाओं का न होना कारण मान रहा है. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से परिवार के लिए सरकारी मदद की मांग की है.
अब इकलौते बेटे की सलामती की दुआ मांग रहा परिवार
आपको बता दें कि यह घटना खरेला थाना क्षेत्र के कमलखेड़ा गांव की है. गांव में रहने वाला महेश्वरीदीन अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहता है. प्रधानमंत्री आवास योजना का भी इस परिवार का लाभ नहीं मिला. आलम यह यह कि यह परिवार मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है. महेश्वरीदीन के तीन बेटे थे, लेकिन अब उनमें दे दो बेटे इस दुनिया को छोटकर जा चुके हैं. सांप के काटने से महेश्वरीदीन के दोनों बेटों की अकाल मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही बड़े बेटे की सांप के काटने से मौत हुई थी, बड़े बेटे का गम अभी परिवार भुला नहीं पाया था कि देर रात सबसे छोटे बेटे 12 वर्षीय पुष्पेंद्र सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया. बेटे के पास काले सांप को बैठा देख परिवार के लोग उसे आनन-फानन में महोबा के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया, मगर रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई परिवार की मदद की गुहार
एक के बाद एक मौतों से परिवार सदमे में हैं. पूरे गांव में नुक्कड़-नुक्कड़ पर दोनों भाइयों की मौत की चर्चा हो रही है. तीन पुत्रों में से अब महेश्वरीदीन का सिर्फ एक ही पुत्र पवन बचा है. उसकी सलामती को लेकर परिवार चिंतित है. ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को मूलभूत सुविधाएं देने की गुहार लगाई है. लोगों ने परिवार को पक्का मकान बनवाकर देने की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम करा रही है.
पुलिस ने पुष्पेंद्र का कराया पोस्टमॉर्टम
इस घटना को लेकर खरेला थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि एक 14 साल के बच्चे की सांप के काटने से मृत्यु हो गयी है, सांप के काटने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लाए थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: