Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश वासियों को योगी सरकार दीपावली पर तोहफा देगी. इसके तहत प्रदेश सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी दीपावली पर फ्री लपीजी सिलेंडर देने का आदेश जारी किया है. योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ मिलेगा. 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के बाद दीपावली से पहले ही फ्री एलपीजी सिलेंडर का उत्तर प्रदेश में वितरण शुरू कर दिया गया है. पिछले साल की बात करें तो इस मौके पर करीब 1.85 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिला था, पिछले साल के मुकाबले इस साल लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है. 


प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में साल में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर फ्री एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाता है. यही वजह है कि दीपावली से पहले फ्री एलपीजी सिलेंडर वितरित करने का आदेश योगी सरकार के जरिये जारी किया गया है. 


1890 करोड़ खर्च करेगी सरकार
इससे दीपावली और होली जैसे त्योहार पर समाज के गरीब तबके को राहत मिलती है. पिछले साल जहां 1.85 करोड़ परिवारों को इसका सीधा लाभ मिला था, दूसरी तरफ इस साल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ हो गई है. इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार 1 हजार 890 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. 


बता दें, उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है. इस योजना के तहत बाकी छूट राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है. योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर रिफिल करके दिया जा रहा है. 


नवंबर 2023 से शुरू हुई थी ये योजना
इससे पहले योगी सरकार ने होली के मौके पर भी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर दिया था. इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 1.75 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया था. 


योगी सरकार ने दीवाली और होली पर फ्री गैस सिलेंडर देने की योजना शुरूआत पिछले साल 10 नवंबर 2023 से किया था, इसके तहत सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की व्यवस्था की गई है.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के मदरसों में गूजेंगे श्लोक और मंत्र, सहारनपुर के मौलाना बोलें- 'इसमे कोई हर्ज नहीं'