UP Assembly Election 2022: केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने आज अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पहले अखिलेश यादव ने दंगाई माफियाओं को कैंडिडेट बनाया और जो बच गए थे उन्हें उनके सहयोगी अब मदद कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो टोंटी चुराते हैं वह रोटी क्या देंगे.
समाजवादी पार्टी पर जमकर साधा निशाना
आज लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर अलग-अलग दलों के नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने इन नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने साफ तौर पर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने शायद ही किसी ऐसे दंगाई माफिया को छोड़ा होगा जो उनके कैंडिडेट की लिस्ट में ना हो, और जो बच गए उन्हें उनके सहयोगी मदद कर रहे हैं जो जेल में हैं. जिन्होंने यूपी में खून की नदियां बहाई हैं और जिन्होंने टोपी का रंग यूपी के लोगों के खून से लाल किया है. उन लोगों का भी अब अखिलेश यादव के सहयोगी समर्थन करने का काम कर रहे हैं. लेकिन यूपी की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करने जा रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि गरीब जनता के बीच में यह संदेश है कि जो टोंटी चुराते हैं वह रोटी क्या देंगे.
अजय राय के पीएम और सीएम पर दिए विवादित बयान पर किया पलटवार
वहीं कांग्रेस नेता अजय राय के पीएम और सीएम पर दिए विवादित बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी और योगी का आज यूपी में जोर है. विकास हर ओर है. बीजेपी ट्रिपल सेंचुरी लगाने की ओर है. उन्होंने कहा कि घबराहट में इस तरह के बयान लोग दे रहे हैं. कांग्रेस इस स्तर पर गिर गई है कि आज गाड़ने की बात कह रही है. उनके खिलाफ हमने इलेक्शन कमिशन को पत्र लिखा है, ये अपराधी लोग हैं. वहीं अखिलेश यादव के गठबंधन के कुछ सहयोगियों की नाराजगी पर अनुराग ठाकुर ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई बगैर किसी मांग के बीजेपी में आएगा तो बीजेपी उनका स्वागत करेगी.
अनुराग ठाकुर ने मीडिया के सवालों का जवाब पंच लाइन में दिया
दरअसल अनुराग ठाकुर ने आज मीडिया के कई सवालों का जवाब पंच लाइन में दिया. उन्होंने कहा कि साइकिल रखो नुमाइश में कमल ही खिलेगा 22 में. दरअसल आज बीजेपी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी सरकार में राज्य मंत्री रही राजकुमारी कुशवाहा ने बीजेपी ज्वाइन किया है. वहीं आरपीएन सिंह के खासमखास माने जाने वाले और पडरौना से जिस मनीष जायसवाल को कांग्रेस ने टिकट दिया था उन्होंने भी बीजेपी ज्वाइन किया है. साथ ही बसपा के एमएलसी रहे और बाद में समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले प्रदीप सिंह ने भी आज बीजेपी जॉइन किया है. इस दौरान आरपीएन सिंह भी बीजेपी कार्यालय पर मौजूद रहे. वहीं जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई भी इस दौरान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-