UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में सैफई ट्रामा सेंटर (Saifai Trauma Center) के डॉक्टर की लग्जरी टाटा हैरियर (TATA Harrier) कार को बीते 24 मई को चुरा लिया गया. इसे लेकर सैफई थाने (Saifai Police Station) में एफआईआर दर्ज कराई गई. इसके बाद कार की तलाश में पुलिस जुट गई. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार को बरामद कर लिया और जब मामले का खुलासा हुआ तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं.
दरअसल, सैफई में स्थापित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए कैंपस से ही डॉक्टर की लग्जरी कार चुरा ली थी. साथ ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए निकल गया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार को बरामद किया और पकड़े गए छात्र से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
डॉक्टर ने चेंजिंग रूम में रखी थी कार की चाबी
मामले की जानकारी देते हुए इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सैफई में स्थापित यूपी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में बुधवार की शाम ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अतुल कुमार अपनी टाटा हैरियर कार से आए थे. उन्होंने कार को प्रशासनिक भवन के सामने बने पार्किंग स्थल में खड़ा कर दिया और चेंजिंग रूम में जाकर कार की चाबी रख दी. इसके बाद ऑपरेशन ड्रेस पहनकर थिएटर में चले गए. शाम करीब 6:30 बजे जब बाहर निकले तो उनकी कार गायब थी. इसकी सूचना उन्होंने पास के ही पुलिस चौकी इंचार्ज को दी.
सीसीटीवी में कार ले जाते हुए कैद हुआ आरोपी
इस पर पुलिस टीम ने तुरंत ही प्रशासनिक भवन में लगे हुए कैमरे को खंगाला तो उसमें कार ले जाते हुए एक युवक नजर आया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर यह स्पष्ट किया कि ऑपरेशन थिएटर के अंदर जाकर चेंजिंग रूम से कार की चाबी चोरी की गई, जिसके बाद कार को ले जाया गया. कार की बरामदगी के बाद आरोपी बेनकाब हो गया और सैफई क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया. शुक्रवार की रात सैफई बीएसएनएल चौराहे के पास से कार को चुराने वाले सिद्धार्थ प्रतीक पुत्र मनीष कुमार निवासी मोहल्ला तुलसी नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी ने नंबर प्लेट को हटाया
पुलिस को पूछताछ में सिद्धार्थ प्रतीक ने बताया कि साथ पढ़ने वाली उसकी गर्लफ्रेंड को महंगी कार में घूमने का शौक था और वह कई बार कार में घूमने की जिद कर चुकी थी, इसलिए कार को चोरी किया और उसे घुमाने ले गया. जब वह अपनी गर्लफ्रेंड को घूमने के लिए निकला तो हर जगह चेकिंग लगी हुई थी तो उसने सैफई थाना क्षेत्र के पास ही उझानी गांव के करीब गाड़ी को खड़ा किया और नंबर प्लेटों को हटाकर फेंक दिया. उसका मकसद था कि सबसे पहले गर्लफ्रेंड को घुमाएगा, फिर कार को किसी कबाड़ी के यहां रुपया लेकर कटवा देगा, उस रुपये से कम कीमत में एक कार खरीद कर हर रोज अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाएगा.